cg health raipur nhm vacancy 2024 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत रायपुर जिले के एनएचएम में 58 पदों की वेकेंसी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत जिले की स्वीकृत ROP 2023-24 के रिक्त संविदा 20 प्रकार के विभिन्न पदों का भर्ती सूचना जिले की वेब साईड www.raipur.gov.in में प्रकाशित किया जा रहा है। इच्छुक एवं अर्हताधारी उम्मीदवार जिले के वेबसाईड से भर्ती सूचना का अवलोकन कर भर्ती सूचना में उल्लेखित नियम एवं शर्तों के अनुसार निर्धारित समयावधि में ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु जिले की स्वीकृत कार्ययोजना के अनसुार तथा मानव संसाधन नीति 2018 में दिये गये निर्देशानुसार तथा छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय का पत्र क्रमांक एफ. 13-1/2023/आ.प्र./1-3, नवा रायपुर, दिनांक 03.05.2023 के परिपालन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन / जिला स्वास्थ्य समिति, जिला रायपुर के अन्तर्गत निम्न संविदा पदों में भर्ती हेतु भर्ती सूचना प्रकाशित किया जा रहा है। किसी अन्य माध्यम से अथवा सीधे आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। रिक्त पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है :-
रायपुर में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती कर रहे विभाग का नाम
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
जिला रायपुर (छ.ग.)
(E-mail:-cmho_raipur@yahoo.co.in)
Ph. 0771-2543092, 2543084
रायपुर स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों के नाम
TBHV
Laboratory Technicians - DPHL
ANM
Physiotherapist
Lab Attendant
Staff Nurse
Staff Nurse
Opthalmic Assistant
Opthalmic Assistant
Pharmacist (RBSK)
Lab Technician
Physiotherapist
Counselor (Tele Manas)
Clinical Psychologist
Psychiatric Social Worker
Technical Coordinator
Secretarial Assistant
Attenders
Counsellor
Programme Associate - DEIC
रायपुर स्वास्थ्य विभाग में चल रही भर्ती में रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 58 पद
स्वास्थ्य विभाग भर्ती में उम्र सीमा
45 वर्ष तक के उम्र वाले आवेदन कर सकते हैं
रायपुर स्वास्थ्य विभाग भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 03/09/2024 तक आवेदन करें
रायपुर स्वास्थ्य विभाग तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती में आवेदन कैसे करें
इस हेतु इच्छुक उम्मीद्वार आवेदन दिनांक 14-08-2024 से 03/09/2024 तक कार्यालयीन समय सायं 5.30 बजे तक रायपुर जिले की विभागीय वेबसाईट raipur.gov.in पर ऑनलाईन आमंत्रित किये जाते है।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
सभी पदों में भर्ती के लिए नियम एवं शर्तें
लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा / साक्षात्कार हेतु प्रवीण्य सूची :-
1. अंतिम चयन सूची निम्न आधार पर बनायी जावेगी :-
शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता के सभी वर्षों के प्राप्तांकों के प्रतिशत का 65 प्रतिशत। ए.एन.एम. / जी.एन.एम. / नर्सिंग प्रशिक्षण प्राप्त मितानिनों के लिये शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत का 60 प्रतिशत ।
अनुभव अधिकतम 10/15 अंक, एन.एच.एम. में कार्यरत् अभ्यर्थियों को अधिकतम 15 अंक (प्रत्येक पूर्ण वर्ष हेतु 03 अंक) तथा अन्य अभ्यर्थियों को अधिकतम 10 अंक (प्रत्येक पूर्ण वर्ष हेतु 02 अंक)। ANM/GNM नर्सिंग प्रशिक्षण प्राप्त मितानिनों के लिए अनुभव के 4 अंक प्रतिवर्ष अधिकतम 20 अंक दिया जाना प्रावधानित है। अनुभव पद के अनुरूप ही मान्य होगा।
* लिखित / कौशल / साक्षात्कार परीक्षा 20 अंक (पद के अनुरूप लिखित / कम्प्युटर बेस्ड/स्कील टेस्ट / साक्षात्कार आदि के स्वरूप कौशल परीक्षा ली जावेगी।
* अभ्यार्थियों को लिखित परीक्षा हेतु निर्धारित कुल अंकों (20 अंक) का 30 प्रतिशत अंक अर्जित करना अनिवार्य होगा तथा अ.जा./अ.ज.जा./अ.पि.व. के लिए विज्ञापित रिक्तियों में इन वर्गों के लिए न्युनतम अर्हक अंक 20 प्रतिशत अंक अर्जित करना अनिवार्य होगा। निर्धारित अंक अर्जित नहीं करने की दशा में अभ्यार्थी को अपात्र माना जावेगा।
पद क्रमांक 18 हेतु शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक के 85 प्रतिशत लिया जावेगा तथा अनुभव हेतु 10/15 (अधिकतम 05 वर्ष के लिए NHM में कार्यरत अभ्यार्थियों को अधिकतम 15 अंक प्रतिवर्ष हेतु 03 अंक अन्य अभ्यार्थियों हेतु अधिकतम 10 अंक प्रतिवर्ष हेतु 02 अंक)
टीप :- छ.ग. शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आदेशानुसार कोरोना वैश्विक महामारी के
दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में नियुक्त एवं 06 माह तक लगातार सेत
वाले अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों को विभाग के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के पदों पर चयन हेतु 10 7/10
अंकों का लाभ दिया जावेगा।
* एक से अधिक प्रकार के अनुभवों में अधिकतम अंक वाले अनुभव का लाभ दिया जावेगा।
2. कौशल परीक्षा हेतु शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के अंक के योग के आधार पर अभ्यर्थियों को मेरिटक्रम अनसुार आमंत्रित किया जावेगा।
3. अंतिम चयन सूची शैक्षणिक योग्यता, अनुभव के अंक एवं लिखित / कौशल परीक्षा/साक्षात्कार के अंक के योग के आधार मेरिटक्रम अनुसार तैयार किया जावेगा। यदि चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में अभ्यर्थी उपस्थित नही होता है, तो उनकी दावेदारी निरस्त कर दी जावेगी।
उपरोक्त पदों के लिए चयन प्रक्रिया
प्रतीक्षा सूची हेतु कुल स्वीकृत पद के 25 पदों तक 200 प्रतिशत, 25 से 50 पदों हेतु 150 प्रतिशत एवं 50 से अधिक पदों हेतु 100 प्रतिशत अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा जावेगा। ताकि भविष्य में रिक्त होने वाले पद तत्काल भरें जा सके।
अंतिम चयन सूची व प्रतीक्षा सूची की वैधता प्रकाशन तिथि से आगामी न्यूनतम एक वर्ष तक वैध रहेगी।
-----------------------------------
cg health raipur nhm vacancy 2024 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत रायपुर जिले के एनएचएम में 58 पदों की वेकेंसी, nhm raipur vacancy 2024, nhm jobs
0 Comments