cg district korea health department vacancy 2024 | छत्तीसगढ़ जिला कोरिया स्वास्थ्य विभाग में सभी श्रेणी के 94 पदों की वेकेंसी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत आर.ओ.पी. वर्ष 2022-24 मे स्वीकृत मानव संसाधन के आधार पर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अधीनस्थ कोरिया जिले में रिक्त संविदा पदों कमांक 01 से 32 तक एंव एड्स नियंत्रण कार्यकम अर्न्तगत पद कं0 33 से 35 तक के पदों में नियुक्ति किया जावेगा।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं एड्स नियंत्रण कार्यकम अन्र्तगत जिला स्तर पर रिक्त संविदा पदों की भर्ती किये जाने हेतु इच्छुक आवेदक नीचे दिये आवेदन प्रारूप (अ) अनुसार दिनॉक....1.1.3/08/2024 से दिनाँक 03/09/2024 को संध्या 05.30 बजे तक कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बैकुन्ठपुर, जिला कोरिया, छ०ग० के पते में केवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / रजिस्ट्री के माध्यम से ही भेजें अन्य माध्यमों से भेजे गये आवेदन स्वीकर नही होंगे। उक्त रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है :-
विभाग का नाम
कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
जिला-कोरिया (बैकुण्ठपुर) छत्तीसगढ़ E.Mail- cmhokorea@gmail.com
रिक्त पदों के नाम
नर्सिंग ऑफिसर (PHC)
नर्सिंग ऑफिसर (ICU)
नर्सिंग ऑफिसर (UHWC)
नर्सिंग ऑफिसर (SNCU)
नर्सिंग ऑफिसर (Nurses in Emergency care (Emergency
ए.एन.एम.
सी.एच.ओ. (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी)
डी.पी.एच.एन.
साईकेट्रिक नर्स
कमयुनिटी नर्स
साईकोलॉजिस्ट
फिजियोथेरेपिस्ट
आयुष चिकित्सा अधिकारी (पुरुष) (आर.बी.एस.के)
सोशल वर्कर
एम.पी.डबल्यू (पु०)
लैब टेक्निीशियन
लैब टेक्निीशियन (BPHU)
रेडियोग्राफर (BPHU)
इंस्ट्रक्टर फॉर हेयरिंग इंपेयर्ड चिल्ड्रन
कांउसलर
एच.डब्ल्यू.सी. संगवारी (काउंसलर)
जू. सेकेटेरियल असिस्टेन्ट
एच.डब्ल्यू.सी. संगवारी (डाटा)
ओ.टी. टेक्निीशियन
लैब असिटेंट
पीयर सर्पोटर
चतुर्थ वर्ग
सुरक्षा गार्ड
क्लीनर
सर्पोट स्टॉफ (हाउस कीपिंग स्टॉफ)
कुक कम केयर टेकर
आया बाई
लैब टेक्निीशियन
कांउसलर
चिकित्सा अधिकारी
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 94 पद
योग्यता
सभी पदों के लिए पदवार योग्यता की जानकारी विभागीय पीडीएफ सूचना में दिया गया है
वेतनमान
सभी पदों के लिए अलग अलग वेतनमान की जानकारी विभागीय सूचना में दिया गया है
उम्र सीमा
45 वर्ष वाले भी आवेदन करें
आवेदन की अंतिम तिथि
दिनॉक 03/09/2024 तक डाक द्वारा आवेदन करें
आवेदन कैसे करें
इच्छुक आवेदक नीचे दिये आवेदन प्रारूप (अ) अनुसार दिनॉक 03/09/2024 को संध्या 05.30 बजे तक कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बैकुन्ठपुर, जिला कोरिया, छ०ग० के पते में आवेदन करें
आवेदन शुल्क
25 हजार से कम वेतन वालों के लिए
अनारक्षित - 100
अन्य पिछड़ा वर्ग - 200
अनुसूचित जाति - 300
अनुसूचित जनजाति -00
महिला -00
दिव्यांग -00
ईडब्ल्यूएस -00
भूतपूर्व सैनिक - 00
25 हजार से अधिक वेतन वाले पदों के लिए
अनारक्षित - 400
अन्य पिछड़ा वर्ग - 300
अनुसूचित जाति - 200
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
नियम एवं शर्तें
उपरोक्त समस्त पदों की नियुक्ति चयन प्रक्रियायें माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के एस.एल.पी. (सी) कमांक 19668/2022 के अंतिम आदेश के अध्यधीन होगी। इस संबंध माननीय उच्चतम न्यायालय, के अंतरिम आदेश दिनांक 01. 05.2023 का पैरा -4,5 एंव 6 निम्नानुसार है :-
we therefore, permit the state to go ahead with the selection pocess and make appointment and promotions.
However, it is made clear that the same shall be Subject to the result of the petition.
All appointment and the promotion order shall specifically mentions that such appointments and promotions are subject to the final outcome of the present proceeding.
समस्त शैक्षणिक एंव अन्य अर्हताएं पूर्ण होना अनिवार्य है, अन्यथा आवेदन पत्र तत्काल अस्वीकृत किया जावेगा। इस संबंध मे कोई पत्र व्यवहार मान्य नही होगा। किसी भी परिस्थिति में आवेदन हेतु अंतिम तिथि के पश्चात कोई भी प्रमाण पत्र स्वीकार नही किया जावेगा। अतः अर्हता को सिद्ध करने वाले समस्त प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना सुनिश्चित करें अन्यथा आवेदन पर विचार नही किया जावेगा।
आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में होना अनिवार्य है तथा आवेदन पत्र पर एक पासपोर्ट साईज का फोटो चस्पा करना अनिवार्य होगा एवं फोटो व दस्तावेज स्वप्रमाणित होना अनिवार्य होगा। (आवेदन पत्र प्रारूप अ मे भर्ती सूचना के साथ मे संलग्न है)
-----------------------------------
cg district korea health department vacancy 2024 | छत्तीसगढ़ जिला कोरिया स्वास्थ्य विभाग में सभी श्रेणी के 94 पदों की वेकेंसी, korea health department
0 Comments