cg all types jobs vacancy 2024 | छत्तीसगढ़ में दसवीं, कंप्यूटर, स्नातक पास के लिए संविदा पदों में भर्ती हेतु वेकेंसी
मिशन शक्ति अंतर्गत महिला सशक्तिकरण केन्द्र (Hub for Empowerment of Women) हेतु संविदा स्वीकृत
पदों में नियुक्ति हेतु भर्ती सूचना भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा एवं बचाव हेतु एक अम्ब्रेला योजना 'मिशन शक्ति के शुरूआत की है।
मिशन शक्ति के अंतर्गत राज्य स्तर पर राज्य स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र (SHEW) एवं प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र (District Hub for Empowerment of Women) स्थापित किया जाना है।
मिशन शक्ति के दिशा निर्देशों के अनुसार राज्य स्तरीय हब हेतु जिले में 08 संविदा पदों की पूर्ति हेतु स्वीकृति प्राप्त है। आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 30.08.2024 है, विज्ञाप्ति पद निम्नानुसार है :-
जिला बस्तर में विभिन्न पदों की भर्ती करने वाले विभाग का नाम
कार्यालय कलेक्टर, (महिला एवं बाल विकास) जगदलपुर
जिला-बस्तर (छ०ग०)
email ID: bastar.dpo 84@gmail.com
Phone No.07782-222827
बस्तर जिले के महिला बाल विकास विभाग वेकेंसी में रिक्त पदों के नाम
जिला मिशन समन्वयक
जेन्डर विशेषज्ञ
वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ
कार्यालय सहायक
डाटा एण्ट्री ऑपरेटर PMMVY
मल्टी टास्क स्टाफ
जिला बस्तर महिला बाल विकास विभाग भर्ती में रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 8 पद
बस्तर जिले के महिला बाल विकास विभाग भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 30.08.2024 तक आवेदन करें
बस्तर जिले के महिला बाल विकास विभाग भर्ती में आवेदन कैसे करें
आवेदन पत्र दिनांक 30.08.2024 तक कार्यालयीन कार्यावधि 5:30 बजे तक संयुक्त जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग में निर्धारित तिथि तक प्राप्त हो जाना चाहिए । निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा । आवेदन केवल रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित आवेदन ही स्वीकार किये जायेगे ।
आवेदन शुल्क
25 हजार से कम वेतन वालों के लिए
अनारक्षित - 00
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति -00
अनुसूचित जनजाति -00
महिला -00
दिव्यांग -00
ईडब्ल्यूएस -00
भूतपूर्व सैनिक - 00
25 हजार से अधिक वेतन वाले पदों के लिए
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
नियम एवं शर्तें
प्रत्येक पद के लिए पृथक-पृथक आवेदन देना होगा। लिफाफे के ऊपर एवं आवेदन पत्र में पद का नाम, जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है, स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए अन्यथा आवेदन निरस्त किया जा सकता है। लिफाफे के ऊपर व आवेदन पत्र में प्रेषक का नाम एवं पत्र व्यवहार का पूर्ण पता (ईमेल एड्रेस एवं मोबाईल नम्बर सहित) आवश्यक रूप से अंकित होना चाहिए ।
आवेदक अपनी अर्हता की जांच स्वयं कर लें तथा विज्ञाप्ति पद के लिए निर्धारित अर्हता एवं शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन पत्र भेजें। चयन के किसी भी स्तर पर आवेदक के अयोग्य पाये जाने पर उनका आवेदन पत्र निरस्त कर उनकी उम्मीदवारी समाप्त की जा सकेगी।
उपरोक्तानुसार आर्हता के आधार पर आवेदन आमंत्रित किए जायेंगे तथा अंकीय प्रणाली के आधार पर मेरिट तैयार करते हुए वॉक इन इंटरव्यू एवं कौशल परीक्षा (आवश्यक हो तो) के आधार पर चयन की प्रक्रिया की जाएगी। अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता में शिथिलता नहीं दी जावेगी । केवल विशेष प्रकरण में योग्य आवेदक न मिलने पर ही संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग की अनुमति के उपरांत ही अनिवार्य न्यूनतम अनुभव में शिथिलता दी जा सकेगी ।
-----------------------------------
cg all types jobs vacancy 2024 | छत्तीसगढ़ में दसवीं, कंप्यूटर, स्नातक पास के लिए संविदा पदों में भर्ती हेतु वेकेंसी, computer pass govt jobs vacancy
0 Comments