Ticker

6/recent/ticker-posts

CCM MEDICAL COLLEGE DURG VACANCY 2024 | चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज दुर्ग में 76 पदों की वेकेंसी

CCM MEDICAL COLLEGE DURG VACANCY 2024 | चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज दुर्ग में 76 पदों की वेकेंसी

चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, कचान्दुर, दुर्ग में चिकित्सा शिक्षकों (प्राध्यापक, सह-प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक) के रिक्त पदो पर संविदा भर्ती (संविदा भर्ती नियमानुसार) हेतु 

संविदा भर्ती हेतु विभागवार रिक्त पद एवं भर्ती सूचना से संबंधित विस्तृत जानकारी हेतु महाविद्यालय के सूचना पटल एवं वेबसाइट : www.ccmgmcdurg.ac.in का नियमित अवलोकन करें।


CCM MEDICAL COLLEGE DURG VACANCY 2024 | चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज दुर्ग में 76 पदों की वेकेंसी


जिला दुर्ग में भर्ती कर रहे विभाग का नाम

कार्यालय अधिष्ठाता,

चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.)

( पूर्व नाम : चन्दूलाल चन्द्रकार स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, कचान्दुर दुर्ग)

दुर्ग जिले के मेडिकल कॉलेज वेकेंसी में रिक्त पदों के नाम 

प्रोफेसर 
एसोसिएट प्रोफेसर 
असिस्टेंट प्रोफेसर 

दुर्ग जिले के मेडिकल कॉलेज वेकेंसी में रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  76 पद 


दुर्ग जिले के मेडिकल कॉलेज वेकेंसी में आवेदन की अंतिम तिथि 

सोमवार से शुक्रवार


दुर्ग जिले के मेडिकल कॉलेज वेकेंसी में आवेदन कैसे करें

वॉक-इन-इन्टरव्यू माह में सोमवार से शुक्रवार (शासकीय अवकाश को छोड़कर) समय प्रातः 10:00 से दोपहर 01:00 बजे तक आयोजित की जा रही है।


उक्त संविदा भर्ती हेतु राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग, नई दिल्ली के मापदण्ड अनुरूप अर्हता रखते हो, ऐसे पात्र उम्मीदवार अपने समस्त मूल दस्तावेजों (दो सेट छायाप्रति) मय पासपोर्ट साइज फोटो सहित उपस्थित हो सकते हैं।



दुर्ग जिले के मेडिकल कॉलेज वेकेंसी में आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00


दुर्ग जिले के मेडिकल कॉलेज वेकेंसी में नियम एवं शर्तें 

चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.) हे 2/3 द्वारा स्वीकृत सेटअप अनुसार रिक्त प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के चिकित्सा शिक्षकों (प्राध्यापक, सह-प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक) के रिक्त पदों को शासन द्वारा समय-समय पर जारी संविदा भर्ती नियम-2012 (चिकित्सा शिक्षा विभाग हेतु लागू हो), के आधार पर संविदा भर्ती किये जाने हेतु वॉक-इन-इन्टरव्यू माह में सोमवार से शुक्रवार (शासकीय अवकाश को छोड़कर) समय प्रातः 10:00 से दोपहर 01:00 बजे तक आयोजित की जा रही है।

संविदा के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग, नई दिल्ली के मापदण्ड अनुरूप अर्हता रखते हो, ऐसे पात्र उम्मीदवार अपने समस्त मूल दस्तावेजों (दो सेट छायाप्रति) मय पासपोर्ट साइज फोटो सहित उपस्थित हो सकते हैं।


दुर्ग जिले के मेडिकल कॉलेज वेकेंसी में चयन प्रक्रिया

विभागों के रिक्त पदों की उपल्बधता के अनुसार प्राप्त आवेदनों की जाँच कर वॉक-इन- इन्टरव्यू लिये जायेंगे। उक्त पदों में आरक्षण नियम का पालन शासन के निर्देशानुसार करते हुए संविदा नियुक्ति की कार्यवाही की जावेगी।




-----------------------------------




CCM MEDICAL COLLEGE DURG VACANCY 2024 | चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज दुर्ग में 76 पदों की वेकेंसी, CCM MEDICAL COLLEGE VACANCY 2024, CCM VACANCY 2024
Reactions

Post a Comment

0 Comments