bemetara awas mitra vacancy 2024 | बेमेतरा छत्तीसगढ़ में आवास मित्र पदों की वेकेंसी
संचालनालय, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण विकास भवन, प्रथम तल, सेक्टर-19, नार्थ ब्लॉक नवा रायपुर, अटल नगर छत्तीसगढ़ के पत्र क्रमांक/891/274/नवा रायपुर दिनांक 30/07/2024 के द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन एवं सामग्री की उपलब्धता में सहायता के दृष्टिकोण से प्रत्येक कलस्टर में "आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन" के चयन हेतु आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक से कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बेमेतरा में दिनांक 10/09/2024 समय 05:00 बजे तक प्राप्त हो जाना चाहिए।
निर्धारित तिथि एवं समय उपरांत प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होगा। योजनांतर्गत "आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन" के चयन हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जानकारी तथा आवेदन पत्र प्रारूप जिला बेमेतरा के वेब-साईट https://bemetara.gov.in पर देखा जा सकता है तथा डाउनलोड किया जा सकता है। अन्य जानकारी जिला पंचायत, जनपद पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।
विभाग का नाम
कार्यालय जिला पंचायत बेमेतरा (छ.ग.)
रिक्त पदों के नाम
आवास मित्र
आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 10/09/2024 तक आवेदन करें
आवेदन कैसे करें
आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक से कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बेमेतरा में दिनांक 10/09/2024 समय 05:00 बजे तक प्राप्त हो जाना चाहिए।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
-----------------------------------
bemetara awas mitra vacancy 2024 | बेमेतरा छत्तीसगढ़ में आवास मित्र पदों की वेकेंसी, chhattisgarh bemetara awas mitra vacancy 2024, awas mitra bharti
0 Comments