Ticker

6/recent/ticker-posts

balod bharti 2024 | कार्यालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी दल्लीराजहरा, अनुविभाग डौण्डी, जिला-बालोद द्वारा रिक्त पदों पर भर्ती

balod bharti 2024 | कार्यालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी दल्लीराजहरा, अनुविभाग डौण्डी, जिला-बालोद द्वारा रिक्त पदों पर भर्ती

खेलो इण्डिया लघु केन्द्र वेटलिफ्टिग बालोद हेतु प्रशिक्षक का चयन के संबंध में

Walk in Interview 

भारत सरकार, खेल एवं युवा कार्य मंत्रालय एवं भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इण्डिया योजनांतर्गत जिला-बालोद में वेटलिफ्टिग खेल का खेलो इण्डिया लघु केन्द्र दल्लीराजहरा में स्वीकृत हुआ है। जिसके लिए अस्थाई रूप से 01 वेटलिफ्टिग प्रशिक्षक की आवश्कता है। इस हेतु भारत सरकार, खेल एवं युवा कार्य मंत्रालय के मार्गदर्शिका अनुसार योग्य प्रशिक्षक की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार दिनांक 22.08.2024 को समय प्रातः 11:00 बजे से स्थान-कार्यालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी दल्लीराजहरा, अनुविभाग डौण्डी, जिला-बालोद में आयोजित किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन भर्ती सूचना जारी दिनांक 06.08.2024 से 20.08.2024 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण जिला-बालोद, सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान, बुनियादी स्कूल मैदान जिला बालोद में रजिस्टर्ड डाक से प्रेषित कर सकते है। दिनांक 20.08.2024 के सायं 05:30 बजे के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। डाक से विलंब प्राप्त आवेदन को स्वतः वापस प्रेषित कर दिया जावेगा।


balod bharti 2024 | कार्यालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी दल्लीराजहरा, अनुविभाग डौण्डी, जिला-बालोद द्वारा रिक्त पदों पर भर्ती


बालोद जिले में निकली हुई वेकेंसी वाले विभाग का नाम

कार्यालय कलेक्टर (खेल एवं युवा कल्याण)
जिला-बालोद (छ.ग.)

बालोद जिले के खेल विभाग में रिक्त पदों के नाम 

प्रशिक्षक


खेल प्रशिक्षक भर्ती के लिए योग्यता 

संबंधित खेल के मान्यता प्राप्त में NSF(National Sports Federation/Association) 
मान्यता प्राप्त NSFद्वारा आयोजित सीनियर नेशनल पास्ट चैम्पियन में पदक विजेता या खेलो इंडिया सीनियर नेशनल गेम्स में पदक विजेता हो।

नेशनल AUI (Association of Indian Universities पास्ट चैम्पियन में पदक विजेता हो।

मान्यता प्राप्त NSF द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल पास्ट चैम्पियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो या खेलो इण्डिया सीनियर नेशनल गेम्स में भागीदारी की हो।



वेतनमान 

25000/- मासिक (एकमुश्त)


खेल विभाग में भर्ती के लिए उम्र सीमा 

18-40 वर्ष (शासन द्वारा निर्धारित आयु सीमा छूट)

आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 22/08/2024 तक आवेदन करें 


खेल विभाग वेकेंसी में भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें

प्रशिक्षक चयन हेतु आवेदनकर्ता अभ्यर्थी दिनांक 22/08/2024 को निर्धारित समय प्रातः 11:00 बजे स्थान-कार्यालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी दल्लीराजहरा, जिला-बालोद (छ.ग.) में अपने योग्यता संबंधित दस्तावेज एवं वेटलिफ्टिग खेल से संबंधित उपलब्धि का प्रमाण पत्र की मूल प्रति सहित उपस्थित होकर चयन प्रक्रिया में भाग ले सकेगे। दस्तावेज की मूल प्रति नहीं लाने की स्थिति में आवेदक को अपात्र घोषित किया जावेगा, जिसका आवेदक स्वयं जिम्मेदार होगा। चयन की स्थिति में आवेदक को शपथ-पत्र प्रस्तुत करना होगा।


आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00


नियम एवं शर्तें 

अभ्यर्थी अपने साथ सम्पूर्ण दस्तावेजों की स्वः प्रमाणित प्रति भी साथ लेकर आएंगे। इस संबंध में किसी प्रकार की अन्य जानकारी एवं पत्राचार कार्यालय जिला खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण, जिला-बालोद द्वारा जारी नहीं किया जावेगा। उक्त के संबंध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण, जिला-बालोद, सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान, बुनियादी स्कूल मैदान बालोद में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते है। संलग्न :- आवेदन प्रारूप।






-----------------------------------




balod bharti 2024 | कार्यालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी दल्लीराजहरा, अनुविभाग डौण्डी, जिला-बालोद द्वारा रिक्त पदों पर भर्ती, balod district govt jobs 2024
Reactions

Post a Comment

0 Comments