संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2024 प्रोत्साहन राशि देने हेतु आवेदन
Application for giving incentive amount for Union Public Service Commission's Civil Services Preliminary Examination year 2024
संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2024 में सफलता प्राप्त करने वाले प्रदेश के अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन राशि दिये जाने बाबत् आवेदन पत्र का आमंत्रण
विभाग द्वारा संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हेतु प्रोत्साहन योजना (यथा संशोधित) वर्ष 2010 के अंतर्गत प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों को संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर राशि रूपये 1,00,000/- (अक्षरी एक लाख मात्र) प्रोत्साहन राशि दिये जाने का प्रावधान है।
विभाग का नाम
कार्यालय आयुक्त आदिम जाति
अनुसूचित जाति विकास ब्लाक-डी, भू-तल,
इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर छत्तीसगढ़
Phone No. 0771-2263708,
Fax No.-2262558,
www.tribal.cg.gov.in
Email-ctd.cg@nic.in
सरकारी योजना का नाम
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रोत्साहन राशि देने हेतु
आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 06.08.2024 तक आवेदन करें
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
ऑफलाइन
अतः पात्र अभ्यर्थियों से दिनांक 06.08.2024 तक आवेदन आमंत्रित हैं। पात्रता, शर्तें तथा आवेदन पत्र का प्रारूप विभाग की वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी इस हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, ब्लाक-डी, भूतल, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर छ०ग० में अंतिम तारीख तक जमा कर पावती प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र समय सीमा में रजिस्ट्रर्ड डाक से भी उल्लेखित पते पर भेजा जा सकता है।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
-----------------------------------
0 Comments