Ticker

6/recent/ticker-posts

ROJGAR MELA RAIPUR 2024 : रोजगार मेला रायपुर में कुल 95 पदों में भर्ती के लिए वेकेंसी

ROJGAR MELA RAIPUR 2024 : रोजगार मेला रायपुर में कुल 95 पदों में भर्ती के लिए वेकेंसी

रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा दिनांक 15 जुलाई 2024 को आयोजित किये जाने वाले जॉब फेयर की जानकारी निम्नानुसार है -


जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिनांक 15 जुलाई 2024 को स्थान- रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में प्रातः 11.00 बजे से सांय 02.00 बजे तक जॉब फेयर आयोजित है। जिसके माध्यम से निजी क्षेत्र से रिलाएंस जियो इंफोकम्यूनिकेशन लिमिटेड रायपुर द्वारा होम सेल्स ऑफिसर, जियो प्वाइंट असिस्टेन्ट / मैनेजर आदि के 95 से अधिक पदों पर 12वीं से स्नातक उत्तीर्ण योग्य आवेदकों की भर्ती वेतनमान रू. 14,000/- से 22,000/- प्रतिमाह के पद पर की जावेगी। उक्त पदों पर छत्तीसगढ़ के सभी जिलो के नौकरी के इच्छुक एवं योग्य आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बॉयोडाटा /आधार कार्ड एवं शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।


ROJGAR MELA RAIPUR 2024 : रोजगार मेला रायपुर में कुल 95 पदों में भर्ती के लिए वेकेंसी


विभाग का नाम

राष्ट्रीय रोजगार सेवा छत्तीसगढ़

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर (छ.ग.)

स्यचा भारत

एड कदम को ओर

Phone No. 0771-2582862, 
Email Address-employmentexchange.raipura yahoo.com

रिक्त पदों के नाम 

Home Sales Officer

Jio point Asst. Mgr

Jio point Manager


रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  95 पद 


भर्ती / वेकेंसी के प्रकार 

रोजगार मेला 


योग्यता 

बारहवीं एवं ग्रेजुएट पास 

उम्र सीमा 

45 वर्ष


आवेदन की अंतिम तिथि 

15 जुलाई 2024


आवेदन कैसे करें

रोजगार मेला में उपस्थित होना हैं 


आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00






-----------------------------------




ROJGAR MELA RAIPUR 2024 : रोजगार मेला रायपुर में कुल 95 पदों में भर्ती के लिए वेकेंसी, ROJGAR MELA VACANCY IN RAIPUR CHHATTISGARH 2024, RAIPUR VACANCY
Reactions

Post a Comment

0 Comments