Ticker

6/recent/ticker-posts

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कुल 194 पदों में भर्ती, अंतिम तिथि 22-07-2024

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कुल 194 पदों में भर्ती, अंतिम तिथि 22-07-2024

Recruitment for 194 academic and non-academic posts in Pt. Ravishankar Shukla University, last date 22-07-2024

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में विभिन्न अध्ययनशालाओं में विभिन्न विषयों में अध्यापन व्यवस्था हेतु योग्य एवं निर्धारित अर्हताधारी आवेदकों से अतिथि व्याख्याता/अतिथि शिक्षण सहायक/अतिथि ग्रंथपाल / अतिथि ग्रंथपाल सहायक हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्र एवं आवश्यक दस्तावेजों की फोटो प्रति संलग्न करते हुए पूरित आवेदन पत्र के साथ अंतिम तिथि दिनांक 22.07. 2024 को पोस्ट ऑफिस में डाक के माध्यम से अथवा स्वयं जाकर (कार्यालय से पावती प्राप्त करें) कुलसचिव, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर छ.ग. को प्रेषित करेंगे। निर्धारित अंतिम तिथि को समय सायं 5.30 के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।


Recruitment for 194 academic and non-academic posts in Pt. Ravishankar Shukla University, last date 22-07-2024


विभाग का नाम

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर (छ.ग.)

Phone No. 0771-2262587

सामान्य प्रशासन Website: prsu.ac.in,

E-mail-dradmin@prsu.ac.in

रिक्त पदों के नाम 

प्राध्यापक

व्याख्याता/अतिथि प्राध्यापक

सह. प्राध्यापक

सहायक प्रध्यापक
 
अतिथि ग्रंथपाल

अतिथि ग्रंथपाल सहायक


रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  194 पद 


भर्ती / वेकेंसी के प्रकार 

संविदा जॉब 


योग्यता 

तिथि व्याख्याता/अतिथि ग्रंथपाल को कार्य करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में शिक्षकों और अन्य शैक्षिक कर्मचारी की नियुक्ति हेतु न्यूनतम अर्हताएं तथा उच्चतर शिक्षा में मानकों के रख-रखाव हेतु अन्य उपाय) संबंधी विनियम 2018 के प्रावधानों के अनुरूप होगी। इस व्यवस्था के अंतर्गत अतिथि शिक्षण सहायक / अतिथि ग्रंथपाल सहायक के लिए स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 55% अंक होने चाहिये परंतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिये स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना आवश्यक होगा। आयु सीमा :- अतिथि व्याख्याता / अतिथि शिक्षण सहायक अधिकतम 65 वर्ष तक। अतिथि ग्रंथपाल / अतिथि ग्रंथपाल सहायक अधिकतम 62 वर्ष तक।


आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 22/07/2024 तक आवेदन करें 


आवेदन कैसे करें

ऑफलाइन 

दिनांक 22/07/2024 को सायं 5.30 तक कार्यालयीन समय में डाक के माध्यम से / कुरियर के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है, प्राप्त आवेदनों को ही गुणानुक्रम सूची में शामिल किया जाएगा। ई मेल से भेजे गए आवेदनों को मान्य नहीं किया जाएगा।

अंतिम तिथि तक विश्वविद्यालय में प्राप्त आवेदनों पर राज्य शासन के अतिथि व्याख्याता नीति -2024 के आधार पर अंक प्रदान किया जायेगा।

विभिन्न अध्ययनशालाओं हेतु प्राप्त आवेदनों तथा प्राप्तांकों की सूची तथा साक्षात्कार की तिथि दिनांक 24/07/2024 को विश्वविद्यालय के सूचना पटल एवं वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा।

इस भर्ती सूचना के तहत व्यवस्था किए गए अतिथि व्याख्याता / अतिथि शिक्षण सहायक / अतिथि ग्रंथपाल / अतिथि ग्रंथपाल सहायक को विश्वविद्यालय स्थापना के अन्तर्गत नहीं माना जाएगा और यह लोक सेवक के विधि विहित परिभाषा के अंतर्गत लोक सेवक नहीं कहलायेंगे।

आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00





-----------------------------------





Reactions

Post a Comment

0 Comments