शासकीय नवीन महाविद्यालय चिरको जिला-महासमुंद (छ.ग.) में विभिन्न शिक्षकीय पदों की भर्ती 2024
Recruitment of various teaching posts in Government New College Chirko District-Mahasamund (CG) 2024
पृष्ठ क्रमांक 2 के स्पष्टीकरण क्रमांक 2 के अनुसार सत्र 2023-24 में कार्यरत अतिथि व्याख्याता जो श्रेणी 1.-2 एवं 3 के अंतर्गत नहीं आते हैं, उन सभी पदों को स्क्ति मानते हुए अतिथि व्याख्याता नीति 2024 के अंतर्गत महाविद्यालय में रिक्त प्राध्यापक / सहायक प्राध्यापक पद के विरुद्ध अतिथि व्याख्याता/अतिथि शिक्षण सहायक हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है। इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार दिनांक 25/07/2024 को शाम 5:00 बजे तक पंजीकृत डाक से अथवा स्वयं महाविद्यालय के कार्यालयीन अवधि में उपस्थित होकर आवेदन जमा कर रसीद प्राप्त करेंगे । संपूर्ण योग्यता तथा चयन प्रक्रिया 'अतिथि व्याख्याता नीति 2024 के परिपालन में किया जाएगा । अतिथि व्याख्याता नीति 2024 का अध्ययन महाविद्यालय के सूचना पटल से किया जा सकता है। रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है :-
विभाग का नाम
कार्यालय प्राचार्य, शासकीय नवीन महाविद्यालय चिरको
जिला-महासमुंद (छ.ग.)
Email-chirkocollege.mahasamund@gmail.com
रिक्त पदों के नाम
प्राध्यापक
सहा प्राध्यापक
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 1 पद
आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 25/07/2024 तक आवेदन करें
आवेदन कैसे करें
इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार दिनांक 25/07/2024 को शाम 5:00 बजे तक पंजीकृत डाक से अथवा स्वयं महाविद्यालय के कार्यालयीन अवधि में उपस्थित होकर आवेदन जमा कर रसीद प्राप्त करेंगे ।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
नियम एवं शर्तें
1. आवश्यकता अनुसार पद संख्या में परिवर्तन किया जा सकता है।
2 निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
3. ई-मेल एवं व्हाट्सएप पर आवेदन मान्य नहीं होगा।
-----------------------------------
0 Comments