जिला महासमुंद वनोपज सहकारी सहकारी संघ मर्यादित लघु वनोपज विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती
MAHASAMUND LAGHU VANOPAJ VIBHAG VACANCY 2024
जिला वनोपज सहकारी सहकारी संघ मर्यादित, महासमुंद के प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति बोकरामुड़ा, परसदा, बल्दीडीह एवं देवरी में प्रबंधक पद के रिक्त पद के भर्ती करने के लिये योग्य उम्मीदवारों से दिनांक 25.07.2024 समय 5.00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद के नाम से संबोधित हो सीथे जिला यूनियन कार्यालय महासमुन्द में रजिस्टर एडी. स्पीड पोस्ट से भेजा जावें अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन मान्य नहीं होगा ।
विभाग का नाम
NAME OF THE DEPARTMENT OF MAHASAMUND LAGHU VANOPAJ VIBHAG VACANCY 2024
कार्यालय प्रबंध संचालक,
जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित
महासमुंद वनमण्डल, महासमुन्द (छ.ग.)
फोन 07723-223831
Emall mdjumsd@gmail.com
रिक्त पदों के नाम
NAME OF VACANT POST IN MAHASAMUND LAGHU VANOPAJ VIBHAG VACANCY 2024
प्रबंधक
रिक्त पदों की संख्या
NUMBER OF VACANCY IN MAHASAMUND LAGHU VANOPAJ VIBHAG VACANCY 2024
कुल पदों की संख्या - 4 पद
योग्यता
QUALIFICATIONS FOR MAHASAMUND LAGHU VANOPAJ VIBHAG VACANCY 2024
1. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्डरी (10+2) उत्तीर्ण होगी ।
122. अभ्यर्थी का संस्था क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य होगा ।
3. यह आवश्यक होगा कि अभ्यर्थी संस्था क्षेत्र के ऐसे संग्राहक परिवार से हो, जिसने नियुक्ति के पूर्व के 05 वर्ष 2020 से 2024 तक में से कम से कम 03 वर्षों में प्रत्येक वर्ष न्यूनतम 500 गड्डी तेन्दूपत्ता गड्डी संग्रहण का कार्य किया हो ।
4. छत्तीसगढ़ शासन या केन्द्र शासन से मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर का एक वर्षीय डिग्री / डिप्लोमा होना आवश्यक है।
उम्र सीमा
AGE LIMIT FOR MAHASAMUND LAGHU VANOPAJ VIBHAG VACANCY 2024
चयन में स्पर्धा करने हेतु पात्र होने के लिये अभ्यर्थी को निम्नलिखित आयु पूरी करने
होगी अर्थात् :- 1. 01 जनवरी 2024 को आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम अथवा 35 वर्ष से अधिक नही होना चाहिये ।
2. यदि अभ्यर्थी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति या अन्य पिछड़े वर्गों (गैर कीमीलेयर) का हो तो उच्च्तर आयु सीमा अधिकतम 05 (पांच) वर्ष तक शिथिलनीय होगी ।
3. छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (महिलाओं की नियुक्ति के लिये विशेष उपबंध) नियम 1997 के प्रवधानों के अनुसार महिला अभ्यर्थियों के लिये उच्चतर आयु सीमा अधिकतम 10 (दस) वर्ष तक शिथिलनीय होगी ।
आवेदन की अंतिम तिथि
LAST DATE FOR APPLICATION OF MAHASAMUND LAGHU VANOPAJ VIBHAG VACANCY 2024
अंतिम तिथि 25.07.2024
आवेदन कैसे करें
HOW TO APPLY FOR MAHASAMUND LAGHU VANOPAJ VIBHAG VACANCY 2024
ऑफलाइन
1. ओवदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 25.07.2024 शाम 5.00 बजे के बाद प्राप्त आवेदन मान्य नहीं होगा ।
2. पोस्ट/डाकं कार्यालय द्वारा आवेदन विलंब से प्रेषित करने की स्थिति में इस कार्यालय की कोई जिम्मेदारी नहीं होगा ।
3. आवेदन पत्र का प्रारूप एवं नियुक्ति हेतु निर्धारित योग्यताएँ आयु सीमा, अन्य आर्हताएँ, चयन प्रक्रिया तथा वेतन भत्ते संबंधित जानकारी जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद वनमंडल महासमुंद से निःशुल्क प्राप्त की जा सकती है या छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ रायपुर के वेबसाईट WWW.cgmfpfed.org एवं कलेक्टर जिला महासमुंद के वेबसाईट www.mahasamund.gov.in से डाऊनलोड किया जा सकता है ।
आवेदन शुल्क
APPLICATION FEES FOR MAHASAMUND LAGHU VANOPAJ VIBHAG VACANCY 2024
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
चयन प्रक्रिया
SELECTION PROCESS FOR MAHASAMUND LAGHU VANOPAJ VIBHAG VACANCY 2024
1. प्रबंधक पद चयन किये जाने हेतु 125 अंक निर्धारित किये जाते है, जो अभ्यर्थी की योग्यता के आधार पर निम्नानुसार प्रदान किये जायेंगे :-
(क) 10+2 हायर सेकेण्डरी परीक्षा में कुल प्राप्तांक प्रतिशत के बराबर अंक प्रदान किये जायेंगे (अधिकतम 100 अंक) । उदाहरणार्थ यदि किसी आवेदक को हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 75.05 प्रतिशत अंक प्राप्त हुये है तो उसे 75.05 अंक दिये जायेंगे)
............................................
जिला महासमुंद वनोपज सहकारी सहकारी संघ मर्यादित लघु वनोपज विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती, MAHASAMUND LAGHU VANOPAJ VIBHAG VACANCY 2024, MAHASAMUND JOBS
0 Comments