Ticker

6/recent/ticker-posts

कोंडागांव केशकाल आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन

कोंडागांव केशकाल आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन

Online application for recruitment to the vacant posts of Training Officer in Kondagaon Keshkal ITI

कोंडागांव केशकाल आईटीआई द्वारा मेहमान प्रवक्ताओं हेतु जारी विभिन्न आदेशों व निर्देशो तथा संयुक्त संचालक (प्रशिक्षण), औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएँ, क्षेत्रीय कार्यालय बस्तर क्षेत्र जगदलपुर के आदेश क्रमांक- 248 दिनांक 12/03/2024 के अनुपालन में जिला कोण्डागाँव में संचालित विभिन्न शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों के विरूद्ध व्यवसायों/विषयों के लिये प्रशिक्षण सत्र 2024-25 के लिये मेहमान प्रवक्ता (Guest Lecturer) हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है। 

आवेदन निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक अथवा स्वयं उपस्थिति के माध्यम से कार्यालय अधीक्षक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, केशकाल जिला कोण्डागॉव छ०ग० 494331 में आवेदन जमा/प्रेषित कर सकते है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 12.08.2024 को अपरान्ह 5:00 बजे तक है। पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक तकनीकी योग्यताएँ, निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार है


Online application for recruitment to the vacant posts of Training Officer in Kondagaon Keshkal ITI


विभाग का नाम

Industrul Tarning Institute

कार्यालय अधीक्षक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था केशकाल

जिला - कोण्डागॉव (छ.ग.)

Email keshkal@rediffmail.com

रिक्त पदों के नाम 

प्रशिक्षण अधिकारी

रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  1 पद 


भर्ती / वेकेंसी के प्रकार 

संविदा जॉब 


योग्यता 

1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल या पुराना ग्यारहवीं या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण हो।

2. अभ्यार्थी संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र/राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल/ऑटो मोबाईल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि / पत्रोपाधि उत्तीर्ण ।

3. हल्के मोटर यान (एलएमव्ही) का वैध लायसेंस अनिवार्य है।

4. अधिमान-अभ्यर्थी जो डीजीटी के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से ए.टी.आई. /सी.टी.आई. उत्तीर्ण हो।


आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 12.08.2024 तक आवेदन करें 


आवेदन कैसे करें

आवेदन निर्धारित संलग्न प्रपत्र में दिनांक 12.08.2024 को सायं 5:00 बजे तक अथवा इसके पूर्व स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट द्वारा कार्यालय अधीक्षक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, केशकाल जिला- कोण्डागाँव छ0ग0 494331 में जमा किया जा सकता है। अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों को स्वीकार्य नहीं किया जायेगा। लिफाफे के ऊपर/आवेदन प्रपत्र में संस्था एवं व्यवसाय का नाम उल्लेख करना आवश्यक है।

आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00


चयन प्रक्रिया

अंकों का निर्धारण एवं चयन प्रक्रिया :-

(क) जिन पदोंके लिए सी.टी.आई./ए.टी.आई. आवश्यक है, उन पदों के लिए एक वर्षीय सी.टी.आई. /ए.टी.आई. उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थियों के एटीआई/सीटीआई (परीक्षा) की तकनीकी योग्यता (आई.टी.आई./डिप्लोमा/डिग्री) परीक्षा की प्राप्तांकों के आधार पर प्राथमिकता देते हुए मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

(ख) सी.टी.आई./ए.टी.आई. उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थी उपलब्ध न होने की स्थिति में निर्धारित तकनीकी योग्यताधारी अभ्यर्थी के चयन की कार्यवाही उनके तकनीकी योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर की जाएगी।






-----------------------------------





Reactions

Post a Comment

0 Comments