Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी गरियाबंद में ट्रेनिंग पार्टनर पदों की भर्ती 2024

जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी गरियाबंद में ट्रेनिंग पार्टनर पदों की भर्ती 2024

Recruitment of Training Partner Posts in District Project Livelihood College Society Gariaband 2024

जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी गरियाबंद में युवाओं को विभिन्न कोर्स में कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालन के लिए ट्रेनिंग पार्टनर चयन हेतु विभिन्न फर्म / संस्था से रुचि की आभिव्यक्ति आमंत्रित किया जाता है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 06/08/2024. को सायं 04.00 बजे तक निर्धारित है। भर्ती सूचना की नियमावली एवं शर्तें व प्रारूप की विस्तृत जानकारी हेतु जिले के वेबसाइट www.gariaband.gov.in अथवा कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।

जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी गरियाबंद में कौशल विकास योजना अंतर्गत निम्न सेक्टर में युवाओं हेतु प्रशिक्षण संचालन के लिए ट्रेनिंग पार्टनर (समस्त लैब सामग्री सेटअप व्यवस्था ट्रेनिंग पार्टनर के द्वारा किया जावेगा) के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है -


जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी गरियाबंद में ट्रेनिंग पार्टनर पदों की भर्ती 2024


विभाग का नाम

कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी गरियाबंद (छ.ग.)


रिक्त पदों के नाम 

ट्रेनिंग पार्टनर


योग्यता 

1. संस्था संबंधित उक्त व्यवसाय / व्यवसायों में राज्य कौशल विकास प्राधिकरण (CSSDA), रायपुर (छ.ग.) में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदाता (VTP) के रूप में पंजीकृत हो या

2. ऐसे प्रशिक्षण संस्था/प्रतिष्ठान जो उक्त व्यवसायों में शिक्षण / प्रशिक्षण / व्यवसाय करते हो तथा छ.ग. सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1973/ कंपनीज एक्ट 1956/ट्रस्ट रजिस्टर्ड एण्ड इंडियन ट्रस्ट एक्ट के तहत पंजीकृत हो (संस्था का पंजीयन विज्ञप्ति प्रसारण के दिनांक न्यूनतम 2 वर्ष का हो) या

3. सरल कमांक 01 व 02 के अनसार पंजीकृत फर्म, जो प्रशिक्षण का अनुभव रखता हो एवं संबंधित कोर्स के प्रशिक्षण हेतु आवश्यक अंधोसंरचना रखता हो।


आवेदन की अंतिम तिथि 


आवेदन की अंतिम तिथि - 06/08/2024 समय सायं 4.00 बजे तक 
आवेदन पत्र खोलने की तिथि 07/08/2024 समय 12.00 PM. बजे


आवेदन कैसे करें

ऑफलाइन 
आवेदन पत्र बंद लिफाफा में भारतीय स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित तिथि / समय तक सहायक परियोजना अधिकारी, जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी गरियाबंद, क्रक्ष क्रमांक 40 कार्यालय कलेक्टर जिला गरियाबंद (छत्तीसगढ़) पिन कोड 493889 में जमा करना होगा। निर्धारित समय के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र अस्वीकार्य होगें।

आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00


चयन प्रक्रिया

1. संस्था के पास राज्य कौशल विकास प्राधिकरण के मापदण्डों के अनुरूप संबंधित सेक्टर में प्रशिक्षण संचालन हेतु कम से कम 1 वर्ष का अनुभव हो।

2. प्रयोगशाला / क्लास रूम प्रशिक्षण के आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता के अतिरिक्त On the Job प्रशिक्षण देने की क्षमता एवं सुविधा हो।

3. संस्था द्वारा मानव संसाधन केन्द्र प्रमुख, ट्रेनिंग समन्वयक, नियोजन अधिकारी, मोबिलाईजर, प्रशिक्षक एवं सॉफ्ट स्किल ट्रेनर हो। प्रत्येक पदस्थ कर्मचारी का बायोडाटा, आधार, शैक्षणिक, अनुभव (As Applicable) उपलब्ध कराना होगा।

4. पूर्व प्रशिक्षित हितग्राहियों को रोजगार, स्वरोजगार में नियोजन की सत्यापित जानकारी हो।





-----------------------------------





Reactions

Post a Comment

0 Comments