छत्तीसगढ़ जिला गरियाबंद शिक्षा विभाग में शिक्षकीय पदों की भर्ती 2024
Recruitment of teaching posts in Chhattisgarh District Gariaband Education Department 2024
महाविद्यालय में रिक्त प्राध्यापक / सहायक प्राध्यापक पद के विरूद्ध अतिथि व्याख्याता / अतिथि शिक्षक सहायक हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है। आवेदक अपने समस्त प्रमाण-पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन दिनांक 23.07.2024 को सांय 05 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा वाहक के हस्ते (कार्यालय से पावती प्राप्त करें) प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। सम्पूर्ण योग्यता तथा चयन प्रक्रिया अतिथि व्याख्याता नीति 2024 के परिपालन में किया जायेगा।
अतिथि व्याख्याता नीति 2024, आव यक शैक्षणिक एवं अन्य अर्हता का अध्ययन महाविद्यालय के सूचना पटल/वेबसाईट www.govtpgcollegegariaband.in से किया जा सकता है। पदवार अनंतिम मेरिट सूची का प्रकाशन दिनांक 25.07.2024 को प्रकाशित किया जावेगा। गुणानुक्रम अनुसार अनंतिम सूची में दावा आपत्ति की तिथि 29.07.2024 तक होगी।
अंतिम सूची का प्रकाशन दिनांक 30.07.2024 को महाविद्यालय के सूचना पटल/वेबसाईट पर किया जावेगा। टीप:- संबंधित विषयों में नवीन नियुक्ति / नियमित पदस्थापना या स्थानांतरण के फलस्वरूप पद भर जाने पर उक्त पद के विरूद्ध कार्यरत अतिथि व्याख्याता एवं अन्य की सेवा स्वतः समाप्त हो जावेगी।
विभाग का नाम
कार्यालय प्राचार्य, नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय
गरियाबंद, जिला-गरियाबंद (छत्तीसगढ़)
Website-www.govtpgcollegegerishand.in)
रिक्त पदों के नाम
प्राध्यापक / सहायक प्राध्यापक पद के विरूद्ध
अतिथि व्याख्याता
अतिथि शिक्षक सहायक
ग्रंथपाल
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 7 पद
आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 23.07.2024 तक आवेदन करें
आवेदन कैसे करें
आवेदक अपने समस्त प्रमाण-पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन दिनांक 23.07.2024 तक आवेदन करें
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
-----------------------------------
0 Comments