जिला खनिज न्यास संस्थान (DMF) सूरजपुर द्वारा रिक्त शैक्षणिक पदों की भर्ती के लिए वेकेंसी
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रशिक्षकों की आवश्यकता
District Mineral Trust Institute (DMF) Surajpur has released recruitment notification for the following teaching posts
जिला खनिज न्यास संस्थान (DMF) वित्तपोषित, जिला प्रशासन सूरजपुर द्वारा सूरजपुर जिले के प्रतिभावान युवाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं CGPSC, VYPAM, SSC, Banking, Railway इत्यादि की निःशुल्क तैयारी हेतु जिला मुख्यालय पर अरुणोदय करीयर इंस्टीट्यूट नाम से कोचिंग संचालन किया जा रहा है। कोचिंग के बेहतर क्रियान्वयन हेतु निम्नानुसार विषय प्रशिक्षकों की अस्थायी रूप से प्रति कक्षा मानदेय आधार पर अध्यापन कार्य करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रपत्र मे आवेदन दिनांक 09.08.2024 तक आमंत्रित किया जाता है।
रिक्तियों की संख्या :- कुल पद एवं विषयवार प्रशिक्षकों की संभावित संख्या निम्नानुसार है, जो आवश्यकतानुसार परिवर्तनीय है :-
विभाग का नाम
कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) जिला-सूरजपुर (छ.ग.)
संयुक्त जिला कार्यालय, भू-तल,
कक्ष क्रमांक G-3 E-
Mail ID - actwsurajpur@gmail.com
रिक्त पदों के नाम
प्रशिक्षक
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 3 पद
योग्यता
किसी भी विषय में स्नातक न्यूनतम 60 प्रतिशत से उत्तीर्ण
वेतनमान
रु. 500/- प्रति कक्षा अधिकतम मासिक
रु. 35000/- प्रतिमाह
आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 09.08.2024 तक आवेदन करें
आवेदन कैसे करें
आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि आवेदन जमा/प्रेषित करने का पता :- -
दिनांक 09.08.2024, शाम 05:00 बजे तक कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग संयुक्त जिला कार्यालय, जिला सूरजपुर (छ.ग.)
पिन - 497229
लिखित परीक्षा आयोजन की तिथि :-
दिनांक 21.08.2024, प्रातः 11:00 बजे
लिखित परीक्षा केंद्र अरुणोदय :-
अरुणोदय करीयर इंस्टीट्यूट अग्रसेन चौक, कन्या शाला सूरजपुर के पास सूरजपुर
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया :- पात्र अभ्यर्थियों का एक 150 अंकों का वस्तुनिष्ठ (MCQ) आधारित लिखित परीक्षा एवं 20 अंकों का साक्षात्कार (जिसमे विषय से संबन्धित कौशल प्रदर्शन परीक्षण शामिल होगा) आयोजित किया जाएगा।
अध्यापन हेतु सभी विषयों के लिए प्रश्न पत्र समान होगा जिसमे तीन खंड (Sections) होंगे। अभ्यर्थी द्वारा आवेदन किए अध्यापन हेतु विषय के अलावा अन्य दोनों खंड अर्हकारी (Qualifying) प्रवृती के होंगे जिसमे न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
-----------------------------------
0 Comments