Ticker

6/recent/ticker-posts

CHHATTISGARH PLACEMENT CAMP 2024 : छत्तीसगढ़ में बारहवीं और आईटीआई पास नौकरी के लिए वेकेंसी

CHHATTISGARH PLACEMENT CAMP 2024 : छत्तीसगढ़ में बारहवीं और आईटीआई पास नौकरी के लिए वेकेंसी

छत्तीसगढ़ के लिए कुछ निजी कंपनी एवं संस्थाओं में रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक समस्त बारहवीं एवं आईटीआई पास 18 वर्ष से अधिक आवेदकों को सूचित किया कैम्प के माध्यम से अर्हताधारी आवेदकों का चयन कर कुल 12 पदों पर भर्ती किया जायेगा।


अतः छत्तीसगढ़ के इच्छुक एवं अर्हताधारी कोई भी अभ्यर्थी अपने साथ आवश्यक जरुरी कागजात एवं तकनीकी योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड के मूल दस्तावेजों, एवं अन्य सामग्री के साथ  उक्त दिवस को आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में दिए गए दिनांक एवं स्थल पर उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।


प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से भरे जाने वाले रिक्त पदों का विस्तृत विवरण निम्नानुसार है:-


CHHATTISGARH PLACEMENT CAMP 2024 : छत्तीसगढ़ में बारहवीं और आईटीआई पास नौकरी के लिए वेकेंसी


विभाग का नाम

राष्ट्रीय रोजगार सेवा जिला रोजगार 
एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र 
जिला बीजापुर, (छत्तीसगढ़)

E-mail id:- eexchange.bijapur@gmail.com


रिक्त पदों के नाम 

Tractor Mechanic

Service Supervisor

Sales Geedam & Bijapur

Sales S+ukma

Computer Operator

Site Supervisor

HR & Admin


रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  12 पद 


आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक व दिन :- 09.07.2024, दिन मंगलवार


आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन 
ऑफलाइन 
आयोजक :- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बीजापुर (छ.ग.)

दिनांक व दिन :- 09.07.2024, दिन मंगलवार

समय :- प्रातः 11:00 बजे से शाम 03.30 बजे तक

नियोजक संस्थान :- Sri Hari Motors, Authorised dealers of Swaraj Tractors-Bijapur

स्थान :- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कलेक्टर परिसर जिला बीजापुर
नियोजक संस्थान :- Sri Hari Motors, Authorised dealers of Swaraj Tractors-Bijapur

स्थान :- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कलेक्टर परिसर जिला बीजापुर

आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00


नियम एवं शर्तें 

टीपः- अनुभव वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जावेगी। आवेदन-पत्र आवेदक आवेदन-पत्र निःशुल्क प्लेसमेंट स्थल पर ही निर्धारित तिथि मे भरकर जमा कर सकते हैं।

भर्ती संबंधी जानकारी हेतुः- बीजापुर जिला के वेबसाईट www.bijapur.gov.in पर सर्च या जिला रोजगार कार्यालय बीजापुर (छ.ग.) वः टेलीग्राम ग्रुप (लिंक https://t.me/employment_office_bijapur_cg) में जुड़ कर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदक अधिक जानकारी हेतु मो न0 9819871673 में संपर्क कर सकते है।






-----------------------------------




Reactions

Post a Comment

0 Comments