छत्तीसगढ़ में कुल 185 सीटों में सरकारी कोचिंग के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
Apply online for government coaching in total 185 seats in Chhattisgarh
राजीव युवा उत्थान योजना वर्ष 2019 के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने हेतु अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रण हेतु सूचना
राजीव युवा उत्थान योजना नियमावली वर्ष 2019 के भाग (A) के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग के 50 सीट + 135 सीट 185 सीट (ST- 50%, SC-30%, OBC-20%) (प्रत्येक वर्ग में महिलाओं के लिये 33% आरक्षित) के लिए, ऐसे इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रण किया जा रहा है जो संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी नई दिल्ली में करना चाहते हैं।
विभाग का नाम
कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.)
पुराना कलेक्टोरेट परिसर जांजगीर
जिला जांजगीर-चाम्पा (छ०ग०)
Phone-07817-222018
Fax-07817-222018
Email Id-actd.janjgir@gov.in
सरकारी योजना का नाम
सरकारी कोचिंग
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - कुल 185 सीट
आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 05-08-2024 तक आवेदन करें
आवेदन कैसे करें
ऑनलाईन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि
05-08-2024 रात्रि 12.00 बजे तक
ऑनलाईन आवेदन जमा करने हेतु वेबसाइट -
www.tribal.cg.gov.in
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
नियम एवं शर्तें
भर्ती सूचना से संबंधित विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in से डाऊनलोड कर अवलोकन किया जा सकता है। इस परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारी यथा पात्र अभ्यर्थी, परीक्षा केन्द्र, परीक्षा परिणाम आदि सूचना विभागीय वेबसाइट से अभ्यर्थी प्राप्त करेंगे।
-----------------------------------
0 Comments