छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग में वाहन चालक पदों की भर्ती
वाहन चालक के पद पर सीधी भर्ती हेतु विस्तृत सूचना
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग में वाहन चालक के रिक्त 01 पद पर सीधी भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं, जिसका विवरण निम्नानुसार है:-
विभाग का नाम
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग सिंचाई कालोनी,
शांति नगर, रायपुर 492001
CSERC
दूरभाष क्र. -0771-4073555
फैक्सः 4073553 www.cserc.gov.in,
e-mail: cserc.sec.cg@nic.in
रिक्त पदों के नाम
वाहन चालक
रिक्त पदों की संख्या
रिक्त पदों की संख्या : 1 पद (अनुसूचित जनजाति)
योग्यता
क) राज्य बोर्ड अथवा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अथवा आई.सी.एस.ई से मान्यता प्राप्त स्कूल से न्यूनतम आठवीं पास।
(ख) लाइट मोटर व्हीकल को चलाने का न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव
(ग) वैध लाइट मोटर व्हीकल लाईसेन्स धारक।
अतिरिक्त योग्यता / वांछनीय अनुभव :
राज्य शासन / अर्धशासकीय विभागों के स्टाफ कार चलाने का अनुभव।
वेतनमान
वेतनमान आयु : वेतन मैट्रिक्स लेबल 4 का प्रारंभिक मूलवेतन ₹19500/- एवं अन्य देय भत्ते। (छ.ग. वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अनुसार) अधिकतम 45 वर्ष (राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जनजाति प्रवर्ग हेतु सभी प्रकार की छूट सम्मिलित करते हुए)
आवेदन की अंतिम तिथि
अंतिम तिथि (दिनांक 12/08/2024) तक प्राप्त आवेदनों में आवश्यक आहर्ता पूर्ण करने वाले योग्य उम्मीद्वारों को चयन प्रक्रिया बावत् पृथक से सूचित किया जावेगा।
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
ऑफलाइन
आयोग के सचिव को आवेदन निर्धारित प्रपत्र में नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, पता, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, जाति इत्यादि अंकित करते हुए, आयोग के कार्यालय में दिनांक 12/08/2024 सायं 5:30 बजे तक प्राप्त हो जाना चाहिए। आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है। आवेदन पत्र पर आवेदक का स्वप्रमाणित पासपोर्ट आकार का नवीन फोटो चस्पा होना आवश्यक है। आवेदन पत्र के साथ आवश्यक रूप से अनुभव, मूलनिवासी, जाति प्रमाण पत्र तथा शैक्षणिक योग्यता आदि से संबंधित प्रमाण पत्रों एवं ड्राइविंग लायसेंस की स्वप्रमाणित छायाप्रतियां सलग्न करें। आवेदन पत्र स्वयं उपस्थित होकर आयोग कार्यालय में कार्य दिवस में जमा किया जा सकता है, अथवा डाक द्वारा भी भेजा जा सकता है। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
-----------------------------------
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग में वाहन चालक पदों की भर्ती, CHHATTISGARH VIDYUT VIBHAG VAAHAN CHALAK VACANCY 2024, CHHATTISGARH DRIVER VACANCY
0 Comments