छत्तीसगढ़ बीजापुर जिले के रोजगार एवं प्रशिक्षण, विभाग द्वारा रिक्त पदों पर भर्ती
Recruitment for vacant posts by Employment and Training Department of Chhattisgarh Bijapur district
संचालनालय छत्तीसगढ़ बीजापुर जिले के रोजगार एवं प्रशिक्षण, विभाग हेतु (प्रशिक्षण पक्ष) इन्द्रावती भवन, ब्लॉक नं0-4, नया रायपुर द्वारा मेहमान प्रवक्ताओं हेतु जारी विभिन्न आदेषों व निर्देषों तथा संयुक्त संचालक (प्रशिक्षण), औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएँ, क्षेत्रीय कार्यालय बस्तर क्षेत्र जगदलपुर के आदेशानुसार जिला दन्तेवाड़ा नोडल अंतर्गत संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों के विरूद्ध व्यवसायों / विषयों के लिये प्रशिक्षण सत्र 2023-2024 के लिये मेहमान प्रवक्ता (Guest Lecturer) हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
विभाग का नाम
Industrial Training Institute
कार्यालय प्राचार्य, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था
उसूर (दुगईगुडा) जिला - बीजापूर (छ.ग.)
ईमेल:-itiusoor@gmail.com
रिक्त पदों के नाम
प्रशिक्षण अधिकारी
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 2 पद
आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 12.08.2024 तक आवेदन करें
आवेदन कैसे करें
आवेदन निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक अथवा स्वयं उपस्थिति के माध्यम से कार्यालय प्राचार्य, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, उसूर (दुगईगुडा) जिला - बीजापूर छ०ग० 494447 में आवेदन जमा कर सकते है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 12.08.2024 को सायं 5:00 बजे तक है। पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक / तकनीकी योग्यताएँ, निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार है :-
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
-----------------------------------
0 Comments