ANGANBADI VACANCY 2024 IN CHHATTISGARH : छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी में बारहवीं एवं आठवीं पास पदों की वेकेंसी
छत्तीसगढ़ जिला जशपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका पद हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना
रिक्त होने के कारण रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है। इस हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप परियोजना कार्यालय कांसाबेल के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है। यह पद केवल महिलाओं हेतु है।
विभाग का नाम
कार्यालय परियोजना अधिकारी
एकीकृत बाल विकास परियोजना
कांसाबेल, जिला-जशपुर (छ.ग.)
रिक्त पदों के नाम
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु
12वीं बोर्ड उत्तीर्ण
आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु
8वीं बोर्ड उत्तीर्ण
भर्ती / वेकेंसी के प्रकार
संविदा जॉब
उम्र सीमा
आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिये
आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 15/07/2024 तक आवेदन करें
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
इच्छुक एवं पात्र अभ्यार्थी अपना आवेदन पत्र दिनांक 28/06/2024 से 15/07/2024 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना कांसाबेल, जिला जशपुर (छ.ग.) को सीधा जमा कर सकते है। विलंब से प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे ।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
नियम एवं शर्तें
टीप :- उपरोक्तानुसार शहरी/ग्रामीण आदिवासी परियोजना में कोई आवेदिका न मिलने पर कार्यकर्ता पद हेतु शैक्षणिक योग्यता शिथिल मानकर दसवीं बोर्ड रखी जावेगी। इस अनुसार भी कोई आवेदिका न मिलने पर शैक्षणिक योग्यता 8वी उत्तीर्ण रखी जावेगी। इसके बाद भी कोई आवेदिका न मिलने पर शैक्षणिक योग्यता शिथिल मानकर 5वी उत्तीर्ण रखी जावेगी।
चयन प्रक्रिया
सहायिका पद में भी उपरोक्तानुसार 8वीं शैक्षणिक योग्यता वाली आवेदिका न मिलने पर शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रावधान शिथिल मानकर कम शैक्षणिक योग्यता के आवेदन पर विचार किया जावेगा। जिन अभ्यार्थियों के अंकसूची ग्रेडेशन पद्धति से तैयार किया गया है, वे कृपया संबंधित संस्था/शाला से अंक तालिका प्राप्त कर सील व हस्ताक्षर आवेदन के साथ अनिवार्य रुप से संलग्न करें। अन्यथा आपके अंकसूची का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा, जिसके लिए आप स्वंय जिम्मेदार रहेंगे।
-----------------------------------
ANGANBADI VACANCY 2024 IN CHHATTISGARH : छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी में बारहवीं एवं आठवीं पास पदों की वेकेंसी, ANGANBADI VACANCY IN CHHATTISGARH JASHPUR
0 Comments