Ticker

6/recent/ticker-posts

SHIKSHA VIBHAG SUKMA VACANCY 2024 : शिक्षा विभाग जिला सुकमा छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक पदों में भर्ती के लिए वेकेंसी

SHIKSHA VIBHAG SUKMA VACANCY 2024 : शिक्षा विभाग जिला सुकमा छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक पदों में भर्ती के लिए वेकेंसी

कार्यालय कलेक्टर जिला सुकमा के निर्देशानुसार सुकमा जिला में अखिल भारतीय स्तर की मेडिकल/इंजीनियरिंग परीक्षा "JEE" की तैयारी के लिए कोचिंग प्रदान करने प्रशिक्षकों का चयन हेतु दर्शित विषयों पर वॉक-इन-इन्टरव्यू का आयोजन दिनांक 24.06.2024 दिन सोमवार को पूर्वान्ह 10:00 बजे से संलग्न समय-सारणी अनुसार स्थान जीईई-नीट कोचिंग सेन्टर सुकमा में किया जावेगा।


उक्त वॉक-इन-इन्टरव्यू एवं भर्ती सूचना प्रारूप की सम्पूर्ण जानकारी जिले के वेबसाईट में अपलोड कर दिया गया है। जिसे सुकमा जिला के वेबसाईट www.sukma.gov.in एवं कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सुकमा के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।

वॉक-इन-इन्टरव्यू की सूचना ::---

कार्यालय कलेक्टर जिला सुकमा के निर्देशानुसार सुकमा जिला में अखिल भारतीय स्तर की मेडिकल/इंजीनियरिंग परीक्षा "JEE" की तैयारी के लिए कोचिंग प्रदान करने हेतु नीचे दर्शित विषयों पर वॉक-इन-इन्टरव्यू का आयोजन दिनांक 24/06/2024 दिन सोमवार को पूर्वान्ह 10:00 बजे से संलग्न समय सारिणी अनुसार स्थान जीईई-नीट कोचिंग सेन्टर सुकमा में किया जावेगा। 

 
SHIKSHA VIBHAG SUKMA VACANCY 2024 : शिक्षा विभाग जिला सुकमा छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक पदों में भर्ती के लिए वेकेंसी

विभाग का नाम

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला सुकमा (छ.ग.)
Ph. & Fax No. 07864-284401
Toll Free No. 18002332845
Email ID :- deo.sukma2012@gmail.com

रिक्त पदों के नाम 

प्रशिक्षक

गणित - 1
कार्बनिक रसायन-1
भौतकी शास्त्र -1


रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  3 पद 


योग्यता 

बी.ई./बी.टेक/ /बी.एस.सी.
कोचिंग सेंटर में शिक्षकीय कार्य में अनुभव।
न्यूनतम 60 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक में उत्तीर्ण

वेतनमान 

40000/- (Negosation)


उम्र सीमा 

45 वर्ष 


आवेदन की अंतिम तिथि 

24/06/2024


आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन 
ऑफलाइन 
निर्धारित तिथि दिनांक 24/06/2024 को आयोजित वॉक-इन-इन्टरव्यू के माध्यम से रिक्त पद की पूर्ति नहीं होने की स्थिति में आगामी निर्धारित तिथि को पुनः वॉक-इन-इन्टरव्यू का आयोजन किया जावेगा, जिसकी सूचना पृथक से एन.आई.सी. वेब पोर्टल www.sukma.gov.in पर जारी की जावेगी ।

आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00


नियम एवं शर्तें 

इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी संलग्न निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र पूर्ण कर मूल प्रमाण पत्र व अभिलेखों तथा उनकी स्वप्रमाणीत छायाप्रतियों के साथ निर्धारित तिथि एवं समय में वॉक-इन-इन्टरव्यू स्थल में उपस्थित होवें। स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड डाक, साधारण पोस्ट या अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जायेगा। साथ ही निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।

चयन प्रक्रिया

अंतिम मेरिट सूची से अंकों के आधार पर वरीयता क्रम में अभ्यर्थी का चयन किया जावेगा। चयनित अभ्यर्थी के पद ग्रहण न करने पर मेरिट सूची के अभ्यर्थियों से वरीयता कम में रिक्त पदों की पूर्ति की जावेगी। वॉक-इन-इन्टरव्यू दिनांक तिथि के पूर्व अर्जित की गई शैक्षणिक एवं अन्य व्यवसायिक योग्यताएं ही मान्य होगी।






-----------------------------------




Reactions

Post a Comment

0 Comments