SANVIDA JOBS IN BASTAR DISTRICT 2024 : बस्तर जिले में संविदा जॉब के लिए तकनीकी सहायक पदों की वेकेंसी
संविदा नियुक्ति हेतु भर्ती सूचना
इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में संचालित अखिल भारतीय समन्वित काजू अनुसंधान परियोजना, जगदलपुर में निम्नलिखित रिक्त पदों पर निश्चित वेतन में संविदा के माध्यम से नियुक्ति हेतु निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। डाक द्वारा विलंब से प्राप्त आवेदन पत्र पर महाविद्यालय जिम्मेदार नहीं होगा। व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में सीधे / खुला अथवा कोरियर द्वारा प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे । पदों का विवरण निम्नानुसार है :-
विभाग का नाम
शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र
कुम्हरावण्ड, जगदलपुर, (बस्तर) छ0ग0 494 001
C.G. Ph. (O)-07782-229360
Email- deancars.jagdalpur@igkv.ac.in
cashewresjagd@gmail.com
रिक्त पदों के नाम
तकनीकी सहायक
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 1
योग्यता
शैक्षणिक अर्हता :- न्यूनतम 2.75/4.00 OCGA अथवा 6.50/10.00 OGPA के साथ कृषि (उद्यानिकी) / कृषि (कीट विज्ञान) / उद्यानिकी में स्नातकोत्तर उपाधि।
वेतनमान
35165/-
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि: 18.07.2024
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
ऑफलाइन
आवेदन पत्र
अधिष्ठाता,
शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय
एवं अनुसन्धान केंद्र, कुम्हरावण्ड,
जगदलपुर, बस्तर (छ.ग.)
को सम्बोधित साधारण पंजीकृत डाक से दिनांक 18.07.2024 तक मूल निवासियों से भर्ती सूचना में दर्शित निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
नियम एवं शर्तें
पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igkv.ac.in पर अपलोड की जावेगी । जिन अभ्यर्थियों को अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत करना होगा, वे सूची प्रसारित होने के 07 दिवस के अंदर प्रस्तुत करेंगे । निर्धारित तिथि पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा ।
-----------------------------------
0 Comments