Ticker

6/recent/ticker-posts

KORBA GOVT JOBS VACANCY 2024 | कोरबा जिले में वाहन चालक, आदेशिका वाहक, चौकीदार पदों की भर्ती हेतु वेकेंसी

KORBA GOVT JOBS VACANCY 2024 | कोरबा जिले में वाहन चालक, आदेशिका वाहक, चौकीदार पदों की भर्ती हेतु वेकेंसी

आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 21-06-2024 संध्या 5.00 तक स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से (अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होगें।) कार्यालय न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय कोरबा (छत्तीसगढ़) के अंतर्गत वाहन चालक, आदेशिका वाहक एवं चौकीदार आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारी के पदों पर सीधी भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों और भारत शासन द्वारा मान्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारुप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है:-

रिक्त पदों का विवरण एवं आरक्षण निम्नानसार है


KORBA GOVT JOBS VACANCY 2024 | कोरबा जिले में वाहन चालक, आदेशिका वाहक, चौकीदार पदों की भर्ती हेतु वेकेंसी



विभाग का नाम

कार्यालय – न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय कोरबा
जिला-कोरबा छ.ग.


रिक्त पदों के नाम 

वाहन चालक

आदेशिका वाहक

चौकीदार


रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  3 



भर्ती / वेकेंसी के प्रकार 

आकस्मिक निधि से भर्ती 


योग्यता 

वाहन चालक - आठवीं 

आदेशिका वाहक - दसवीं 

चौकीदार - पांचवी 

वेतनमान 

विभागीय आकस्मिक निधि नियम के तहत 


उम्र सीमा 

45 वर्ष 



आवेदन की अंतिम तिथि 

21/06/2024


आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन 
ऑफलाइन 
प्रारूप अनुसार टंकित एवं पूर्णतः भरे हुए हस्ताक्षरित आवेदन पत्र शैक्षणिक तथा जन्मतिथि के प्रमाण से संबंधित स्वप्रमाणित दस्तावेज एवं अनुभव प्रमाण पत्रों सहित बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद वाहन चालक, आदेशिका वाहक एवं चौकीदार (आकस्मिकता निधी) लिखा हो तथा लिफाफे के बांई ओर भर्ती सूचना क्रमांक तथा दिनांक का एवं वर्ग का स्पष्ट रूप से उल्लेख हो, "कार्यालय न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय कोरबा जिला कोरबा (छ.ग.) पिन नं. 49 5677" को सम्बोधित होना चाहिए।


आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00


नियम एवं शर्तें 

नोट :-

1. पदों एवं आरक्षित पदों की संख्या में कमी अथवा वृद्धि हो सकती है।

2. It is made clear that all appointments shall be subject to the result/final out come of SLP(C) 19668/2022, filed before Hon'ble Supreme Court.

3. भर्ती सूचना में कोई भी Corrigendum जारी करना व चयन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना इत्यादि भर्ती समिति का अधिकार होगा, जो कि अंतिम व बंधनकारी होगा एवं इस संबंध में किसी भी पत्र व्यवहार पर विचार नहीं किया जायेगा।

4. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला व भूतपूर्व सैनिक के लिए आरक्षित पद का लाभ केवल छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को ही प्राप्त होगा। मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्य के आरक्षित वर्ग के परीक्षार्थीयों से प्राप्त आवेदन पत्र, अनारक्षित वर्ग के अंतर्गत विचारित किये जायेंगे।

चयन प्रक्रिया

 नियुक्ति हेतु चयन विधि :-

वाहन चालक के पद हेतु :-

लिखित परीक्षा

(अ) वाहन चालक के पद पर चयन हेतु रिक्त पदों की संख्या से 15 गुना या अधिक तक आवेदन प्राप्त होने पर सभी उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा हेतु बुलाया जाएगा। प्रथम चरण में 50 अंकों की लिखित परीक्षा होगी, जिसमें मुख्यतः सामान्य ज्ञान एवं मोटर व्हीकलस से संबंधित प्रश्न पुछें जावेगें। किन्तु रिक्त पदों की संख्या से 20 गुना से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर अभ्यर्थियों की छंटनी की प्रक्रिया भर्ती कमेटी द्वारा निर्धारित की जावेगी, जो वाहन चालक की न्यूनतम योग्यता कक्षा आठवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर या अन्य किसी आधार पर भी निर्धारित की जा सकती है।

(ब) वाहन परिचालन के परीक्षण हेतु 50 अंको का कौशल / प्रायोगिक / दक्षता परीक्षा आयोजित किया जावेगा। कौशल परीक्षा/प्रायोगिक / दक्षता में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जावेगी। जिसमें से अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची तैयार की जावेगी। समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में जन्मतिथि के आधार पर वरीयता तय की जावेगी। आदेशिका वाहक एवं चौकीदार के पद हेतु :-

(अ) आवेदन पत्र सही पाये जाने पर अभ्यर्थियों को अभिवृत्ति व कौशल परीक्षा सह-साक्षात्कार हेतु अवसर प्रदान किया जावेगा एवं अभिवृत्ति एवं कौशल में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन एवं प्रतीक्षा सूची तैयार की जायेगी।







-----------------------------------




Reactions

Post a Comment

0 Comments