Ticker

6/recent/ticker-posts

DANEWADA GOVT JOBS 2024 : दंतेवाड़ा में सरकारी नौकरी के लिए संविदा पदों की भर्ती, अंतिम तिथि पांच जुलाई

DANEWADA GOVT JOBS 2024 : दंतेवाड़ा में सरकारी नौकरी के लिए संविदा पदों की भर्ती, अंतिम तिथि पांच जुलाई

छत्तीसगढ़ संचालनालय रोजगार विभाग, (प्रशिक्षण पक्ष) मंत्रालय परिसर के इन्द्रावती भवन, ब्लॉक नं0-4, प्रथमतल, अटल नगर, नवा रायपुर द्वारा मेहमान प्रवक्ताओं हेतु जारी विभिन्न आदेशों व निर्देशो तथा संयुक्त संचालक (प्रशिक्षण), औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएँ, क्षेत्रीय कार्यालय बस्तर क्षेत्र जगदलपुर के आदेश कमॉक संसंप्र/क्षेका/स्था/मे.प्र./2024/257/ जगदलपुर दिनांक 13.03.2024 के अनुपालन में जिला दन्तेवाड़ा नोडल अंतर्गत संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गीदम व औप्रसं कुऑकोण्डा में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों के विरूद्ध व्यवसायों/विषयों के लिये प्रशिक्षण सत्र 2023-24 के लिये मेहमान प्रवक्ता (Guest Lecturer) हेतु विज्ञप्ति आवेदन दिनांक 14.03.2024 से आमंत्रित किया गया था। किन्तु लोकसभा निर्वाचन 2024 के कारण जिले में आदर्श आचार संहिता लगने से भर्ती चयन प्रक्रिया रूकी हुई थी पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक / तकनीकी योग्यताएँ, निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार है :-

DANEWADA GOVT JOBS 2024 : दंतेवाड़ा में सरकारी नौकरी के लिए संविदा पदों की भर्ती, अंतिम तिथि पांच जुलाई


विभाग का नाम

Industrial Training Institute

कार्यालय प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गीदम 
श्री अटल बिहारी वाजपेयी एजुकेशन सिटी जावंगा 
जिला-दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा (छ.ग.)

Skill India

ईमेल:-principal.iti.geedam@gmail.com

रिक्त पदों के नाम 

प्रशिक्षण अधिकारी 
कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA)

रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  2 


भर्ती / वेकेंसी के प्रकार 

संविदा भर्ती 


वेतनमान 

140 रूपये प्रति घंटा 


उम्र सीमा 

45 वर्ष 


आवेदन की अंतिम तिथि 

05.07.2024


आवेदन कैसे करें 

ऑफलाइन 
अतः उक्त भर्ती सूचना में संशोधन करते हुए दिनांक 20.06.2024 से 05.07.2024 तक पुनः आवेदन निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक अथवा स्वयं उपस्थिति के माध्यम से कार्यालय प्राचार्य, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, गीदम जिला- द०ब० दन्तेवाड़ा छ०ग० 494441 में आवेदन जमा कर सकते है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 05.07.2024 को सायं 5:00 बजे तक है। 

आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00







-----------------------------------




Reactions

Post a Comment

0 Comments