CG ROJGAR VIBHAG VACANCY 2024 | छत्तीसगढ़ संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग में रिक्त पदों की भर्ती
संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण, (प्रशिक्षण पक्ष) इन्द्रावती भवन, ब्लॉक नं0-4, प्रथमतल. अटल नगर, नवा रायपुर द्वारा मेहमान प्रवक्ताओं हेतु जारी विभिन्न आदेशों व निर्देशों तथा संयुक्त संचालक (प्रशिक्षण), औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएँ, क्षेत्रीय कार्यालय बस्तर क्षेत्र जगदलपुर के आदेशानुसार जिला सुकमा नोडल अंतर्गत संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों के विरूद्ध व्यवसायों/ विषयों के लिये प्रशिक्षण सत्र 2024-2025 के लिये मेहमान प्रवक्ता (Guest Lecturer) हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है। आवेदन निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक अथवा स्वयं उपस्थिति के माध्यम से कार्यालय नोडल अधिकारी, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, सुकमा जिला-दक्षिण बस्तर सुकमा (छ.ग.) 494111 में आवेदन जमा कर सकते है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 25/06/2024 को सायं 5:00 बजे तक है। पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक / तकनीकी योग्यताएँ, निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार है :-
विभाग का नाम
कार्यालय अधीक्षक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था
सुकमा जिला-दक्षिण बस्तर सुकमा (छ.ग.) 494111
Skill India
E-mail: itisukma@gmail.com
Telephone: 07828644800
रिक्त पदों के नाम
मेहमान प्रवक्ता
कोपा (कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिसटेंट)
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 1 पद
उम्र सीमा
18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए
आवेदन की अंतिम तिथि
25.06.2024
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
आवेदन निर्धारित संलग्न प्रपत्र में दिनांक 25.06.2024 को सायं 5:00 बजे तक अथवा इसके पूर्व स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट द्वारा कार्यालय अधीक्षक, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, सुकमा पिन-494111 में जमा किया जा सकता है। अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों को स्वीकार्य नहीं किया जायेगा। लिफाफे के ऊपर/आवेदन प्रपत्र में संस्था एवं व्यवसाय का नाम उल्लेख करना आवश्यक है।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
-----------------------------------
0 Comments