CG MAHILA BAAL VIKAS VIBHAG VACANCY 2024 : छत्तीसगढ़ में 10 जिलों के महिला बाल विकास विभाग में भर्ती
किशोर न्याय (बालको की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 यथा संशोधित 2021 तथा किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) आदर्श नियम 2016 यथा संशोधित 2022 के प्रावधानों के अनुसार किशोर न्याय बोर्ड में सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा बालक कल्याण समितियों मे रिक्तियों की पूर्ती हेतु अध्यक्ष एवं सदस्यों का चयन कर समिति का गठन / पुर्नगठन किया जाना है। इस हेतु निर्धारित अर्हताओं/अनर्हताओं के प्रकाश दिनांक 15/07/2024 तक आवेदन आमंत्रित हैं।
विभाग का नाम
राज्य बाल संरक्षण समिति, छत्तीसगढ़ संचालनालय
महिला एवं बाल विकास विभाग
छत्तीसगढ़ इन्द्रावती भवन, ब्लॉक 01,
तृतीय तल, अटल नगर, रायपुर (छ०ग०)
दूरभाष क्रमांक 0771-2234192, 2234188
(Fax) email: dirwed@nic.in
जिले का नाम
गौरेंला-पेण्ड्रा-मरवाही
सारंगढ़-बिलाईगढ़
सक्ती
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
मोहला-मानपुर-अं.चौकी
भरतपुर मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी
सुकमा
दंतेवाड़ा
कोण्डागांव
महासमुंद
रिक्त पदों के नाम
किशोर न्याय बोर्ड के लिए सामाजिक कार्यकर्ता
बालक कल्याण समिति के अध्यक्ष तथा सदस्य
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 49 पद
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
भर्ती / वेकेंसी के प्रकार
संविदा जॉब
योग्यता
सामाजिक कार्यकर्ता सदस्यों की न्यूनतम आयु पैंतीस वर्ष होगी और पैंसठ वर्ष से अधिक नहीं होगी और उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य या कल्याण कार्यकलापों में बालकों के साथ कार्य करने का कम से कम सात वर्ष का अनुभव होगा या वे बाल मनोविज्ञान या मनोचिकित्सा या समाज विज्ञान या विधि क्षेत्र में डिग्री प्राप्त व्ययसायरत् वृत्तिक होना चाहिए।
उम्र सीमा
65 वर्ष
आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 15/07/2024 को
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
ऑफलाइन
1. विज्ञापन की विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के सूचना पटल पर एवं वेबसाइट www.cgstate.gov.in एवं www.cgwcd.gov.in पर देखी जा सकती है।
2. प्रत्येक पद के लिए पृथक् पृथक् आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
3. आवेदन प्रेषित करने का पता:- संचालनालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, ब्लॉक 01, द्वितीय तल, इन्द्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.) 492002
4. आवेदन पत्र कार्यालय में सीधे स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीडपोस्ट / कोरियर के माध्यम से ही स्वीकार होंगे।
5. आवेदक का आवेदन दिनांक 15/07/2024 को सायं 5:30 बजे तक अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए। इसके पश्चात् प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जावेंगे। वांछित योग्यता ना रखने वाले उम्मीद्वार कृपया आवेदन ना करें।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
-----------------------------------