Ticker

6/recent/ticker-posts

CG BPED DPED GOVT COURSE ADMISSION 2024 : छत्तीसगढ़ में डी.पी.एड., बी.पी.एड. पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश

CG BPED DPED GOVT COURSE ADMISSION 2024 : छत्तीसगढ़ में डी.पी.एड., बी.पी.एड. पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश

"शिक्षा सत्र 2024-25 में शासकीय शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ के जिला महाविद्यालय जिला पेण्ड्रा जिला-गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही में डी.पी.एड./बी.पी.एड. कोर्स में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश के लिए आवेदन"


शिक्षा सत्र 2024-25 में शासकीय शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय पेण्ड्रा जिला-गौरेला-पेण्ड्रा- मरवाही में डी.पी.एड./बी.पी.एड. पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी पुरूष तथा महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र दिनांक 5 जुलाई 2024 तक आमंत्रित किये जाते हैं:-


CG BPED DPED GOVT COURSE ADMISSION 2024 : छत्तीसगढ़ में डी.पी.एड., बी.पी.एड. पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश



विभाग का नाम

लोक शिक्षण संचालनालय

छत्तीसगढ़

इन्द्रावती भवन खण्ड तीन प्रथम तल, 
नवा रायपुर अटल नगर फोन नम्बर- 0771-2331385, 
फैक्स नम्बर 0771-2445215, 
ई-मेल- cg.dpi.dir@gmail.com

रिक्त पदों के नाम 

बी.पी.एड. (द्विवर्षीय पाठ्यकम) बिलासपुर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध

डी.पी.एड. (द्विवर्षीय पाठ्यकम) छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल से सम्बद्ध

रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  100 सीट 


योग्यता 

बी.पी.एड.

50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी विषय में स्नातक डिग्री और कम से कम से ए.आई.यू/आई. ओ.ए./एस.जी.एफ.आई/भारत शासन द्वारा यथा मान्यता प्राप्त खेल कूद का अंतर विश्व विद्यालय / राज्य / राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी हो।

अथवा

45 प्रतिशत अंकों के साथ शारीरिक शिक्षा में स्नातक डिग्री।

अथवा

45 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक डिग्री तथा एक अनिवार्य विषय वैकल्पिक विषय मे शारीरिक शिक्षा को अध्ययन किया हो।

डीपीएड

45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री और ए.आई.यू./आई.ओ.ए./एस.जी.एफ.आई/भारत सरकार द्वारा यथा मान्यता प्राप्त खेलकूद में अंतर विश्वविद्यालय / राज्य / राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम / द्वितीय अथवा तृतीय स्थान प्राप्त किया हों।

अथवा

अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं भागीदारी के साथ स्नातक डिग्री में 45 प्रतिशत अथवा संबंधित संधो/ए.आई.यू./आई.ओ.ए./एस.जी.एफ.आई/भारत सरकार द्वारा यथा मान्यता प्राप्त खेलकूद में राष्ट्रीय/अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय अथवा तृतीय स्थान प्राप्त किया हो।

अथवा

45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री और कम से कम 03 वर्षों का शिक्षण अनुभव (प्रतिनियुक्ति / सेवाकालीन उम्मीदवारों के लिए) अर्थात प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षा शिक्षक / कोच ।

टीप- भारत शासन / राज्य शासन द्वारा आरक्षित वर्ग के लिए उक्त शैक्षणिक योग्यता में 5 प्रतिशत की छूट रहेगी ।


उम्र सीमा 

शिक्षा सत्र में प्रशिक्षण दिनांक 01 जुलाई 2024 से 30 अप्रैल 2026 तक होगा। (दो शैक्षणिक वर्ष)

आयु सीमा अ- बी.पी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग के पत्र कमांक एफ 17-95/2017/38-2 दिनांक 15.08.2021 द्वारा सभी कक्षाओं एवं पाठ्यक्रमों में आयु सीमा के बंधन को समाप्त किया गया है।

ब- डी.पी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु दिनांक 01.07.2024 को आवेदक/आवेदिका की आयु 18 वर्ष से कम या 27 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। शासन के नियमानुसार अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति अथवा पिछड़ा वर्ग को आयु में छूट मिलेगी।


आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 5 जुलाई 2024 तक


आवेदन कैसे करें

ऑफलाइन 
संलग्न आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप के अनुरूप पूर्णरूप से भरे गये आवेदन पत्र दिनांक 5 जुलाई 2024 तक कार्यालय प्राचार्य शासकीय शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय पेन्ड्रा जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में प्राप्त हो जाना चाहिए। अंतिम तिथि तक आवेदन पत्र उल्लेखित पते पर पहुंचाने का उत्तरदायित्व आवेदक का होगा। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।


आवेदन शुल्क 

प्रशिक्षण अवधि में शासन द्वारा निर्धारित दर पर सम्बंधित को शिक्षण तथा अन्य शुल्क देय होगा।


नियम एवं शर्तें 

टीप:-(1) विभागीय उम्मीदवार भी इन्ही निर्धारित सीटों से लिया जाना है।

(2) छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के पत्र कमांक एफ 13-1/2023/आ.प्र./1-3 नवा रायपुर दिनांक 03.05.2023 द्वारा नियुक्तियां एवं चयन प्रक्रिया पूर्व निर्धारित व्यवस्था अनुसार किये जाने के अंतरिम अनुमति प्रदान की है। साथ ही बिन्दु कमांक-3 मे दिये गये निर्देश अनुसार सभी नियुक्तियों एवं चयन प्रक्रियाओं में यह विशेष रूप से उल्लेखित किया जाये कि "माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के एस.एल.पी. (सी) कमांक 19668/2022 के अंतिम आदेश के अध्यधीन होंगी" ।







-----------------------------------




Reactions

Post a Comment

0 Comments