CG ASSISTANT GRADE 2 AND DRIVER VACANCY 2024 : छत्तीसगढ़ में सहायक ग्रेड दो एवं वाहन चालक की भर्ती
संविदा नियुक्ति हेतु भर्ती सूचना
छत्तीसगढ़ जिला कांकेर में सहायक ग्रेड दो एवं वाहन चालक की भर्ती
इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर में निम्नलिखित रिक्त पदों पर निश्चित वेतन में संविदा के माध्यम से नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र, सिंगारभाट, कांकेर (छ०ग०) पिन 494334 के नाम डाक / स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक से दिनांक 10 जुलाई 2024 सायंकाल 5.00 बजे तक छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से विस्तृत विज्ञापन में दिये गए निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। डाक द्वारा विलंब से प्राप्त आवेदन पत्र पर कृषि विज्ञान केन्द्र जिम्मेदार नहीं होगा। व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में सीधे खुला अथवा कोरियर द्वारा प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। पद का विवरण निम्नानुसार है:-
विभाग का नाम
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय
Indira Gandhi Krishi Vishwavidyalaya
कृषि विज्ञान केन्द्र, कांकेर (छ०ग०)
Krishi Vigyan Kendra, Kanker, (C.G.)
email: kvk.kanker@igkv.ac.in, kvkkanker@gmail.com,
Website-www.kvkkanker.org
रिक्त पदों के नाम
सहायक ग्रेड-2
वाहन चालक
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 2 पद
भर्ती / वेकेंसी के प्रकार
संविदा जॉब
योग्यता
शैक्षणिक अर्हता :-
सहायक ग्रेड 2
केन्द्र शासन/राज्य शासन / विश्वविद्यालय/राज्य शासन के मण्डल/निगम / आयोग/प्राधिकरण या अन्य किसी शासकीय संस्थान से समकक्ष या उच्चतम पद से सेवानिवृत। सेवानिवृत्त कर्मचारी के
न मिलने की स्थिति में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक, किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एण्ट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण-पत्र कम्प्यूटर के संबंध में कौशल परीक्षा ली जावेगी
वाहन चालक
आठवी उत्तीर्ण, हल्के वाहन चालन का वैध लायसेंस
वेतनमान
सहायक ग्रेड-2 23350/-
वाहन चालक 18000/-
उम्र सीमा
45 वर्ष
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2024
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
आवेदन पत्र वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र, सिंगारभाट, कांकेर (छ०ग०) पिन 494334 के नाम डाक द्वारा आवेदन करें ।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यथियों को रू. 300/- एवं अ.जा./अ.ज.जा. के अभ्यर्थियों को रू. 200/- का डिमांड ड्राफ्ट वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर रिवाल्विंग फण्ड के नाम से आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा। किसी भी स्थिति में राशि वापस नहीं की जावेगी ।
नियम एवं शर्तें
आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप एवं विज्ञापन की विस्तृत जानकारी जिसमें विज्ञप्ति पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक व अन्य आर्हताएँ, आयु, चयन की प्रक्रिया इत्यादि कार्यालय के सूचना पटल विश्वविद्यालय की वेवसाईट www.igau.ac.in पर देखी जा सकती है।
-----------------------------------