CG AMBIKAPUR DISTRICT SURGUJA GOVT JOBS 2024 | अंबिकापुर सरगुजा छत्तीसगढ़ में रिक्त पदों में भर्ती
वाक इन इंटरव्यू
प्रवेशित उम्मीदवारों को कृषि विज्ञान विषय में संविदा आधार पर (पूर्णतः अस्थायी) अतिथि शिक्षक के पद के लिए आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया जाता है। उम्मीदवार वेबसाइट www.igkv.ac.in पर दिए गए निर्धारित प्रारूप में आवेदन करें तथा डीन, आरएमडी कृषि एवं अनुसंधान केन्द्र अम्बिकापुर (छ.ग.) 497001 को भेजें अथवा 23/06/2024 तक या उससे पहले deancars.ambikapur@igkv.ac.in पर ईमेल करें।
साक्षात्कार की तिथि एवं समय 1/07/2024 (प्रत्येक दिन प्रातः 11 बजे)
साक्षात्कार का स्थान डीन का कार्यालय, आरएमडी कृषि एवं अनुसंधान महाविद्यालय, अंबिकापुर (छ.ग.) पिन-497001
विभाग का नाम
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर (छ.ग.)
राज मोहिनी देवी कृषि एवं अनुसंधान केन्द्र,
अजिरमा, अम्बिकापुर, सरगुजा (छ.ग.) -497001
रिक्त पदों के नाम
गेस्ट टीचर
भर्ती / वेकेंसी के प्रकार
संविदा जॉब
योग्यता
उपरोक्तानुसार अर्हता वाले अभ्यर्थी प्राप्त न होने पर विशेष परिस्थिति में संबंधित विषय में स्नात्कोत्तर को प्रति पिरियड की दर पर कार्य पर रखा जावेगा। किन्तु ऐसे अभ्यर्थियों को केवल 1 वर्ष के लिए कार्य पर रखा जावेगा एवं 1 वर्ष पश्चात् पुनः भर्ती सूचना कर आवश्यक अर्हता रखने वाले अभ्यर्थी को कार्य पर रखा जावेगा ।
अतिथि शिक्षकों हेतु चयन प्रक्रिया अतिथि शिक्षकों का चयन नियमित सहायक प्राध्यापक हेतु विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित स्कोर कार्ड के आधार पर किया जावेगा। इस हेतु सम्पूर्ण कार्यवाही संबंधित अधिष्ठाता द्वारा की जावेगी। प्राप्त आवेदनों की संवीक्षा (Screening) एवं स्कोरिंग हेतु अधिष्ठाता द्वारा 3 सदस्यों की एक समिति गठित की जावेगी ।
अधिकृत अधिकारी - संबंधित अधिष्ठाता संपूर्ण प्रक्रिया के लिए सक्षम अधिकारी होंगे ।
वेतनमान
चयन सूची संबंधित अधिष्ठाता 03 अभ्यर्थियों की सूची तैयार करेंगे एवं प्रथम अभ्यर्थी का चयन करेंगें। प्रथम अभ्यर्थी के एक सप्ताह में कार्य पर उपस्थित न होने पर सूची (पेनल लिस्ट) से प्रावीण्यता के आधार पर अतिथि शिक्षक का चयन किया जावेगा। किसी भी अभ्यर्थी की उपलब्धता न होने पर अधिष्ठाता पुनः भर्ती सूचना जारी किये बिना किसी भी अभ्यर्थी को 1 वर्ष के लिए प्रति पिरीयड के मानदेय (1200/- रूपये) प्रति पिरीयड के आधार पर रखकर शिक्षण कार्य संपादित कर सकेंगे। 1 वर्ष के पश्चात् पुनः भर्ती सूचना कर अतिथि शिक्षक के चयन की कार्यवाही की जावेगी।
उम्र सीमा
45 वर्ष
आवेदन की अंतिम तिथि
23/06/2024
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
ऑफलाइन
उम्मीदवार वेबसाइट www.igkv.ac.in पर दिए गए निर्धारित प्रारूप में आवेदन करें तथा डीन, आरएमडी कृषि एवं अनुसंधान केन्द्र अम्बिकापुर (छ.ग.) 497001 को भेजें अथवा 23/06/2024 तक या उससे पहले deancars.ambikapur@igkv.ac.in पर ईमेल करें।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
नियम एवं शर्तें
भर्ती सूचना अतिथि शिक्षक हेतु विश्वविद्यालय से अनुमति प्राप्त होने के पश्चात् संबंधित - अधिष्ठाता द्वारा विस्तृत भर्ती सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.igkv.ac.in में अपलोड किया जावेगा तथा संक्षिप्त भर्ती सूचना (वॉक इन इंटरव्यू तिथि सहित) को, छत्तीसगढ़ राज्य से Bingh प्रकाशित एक बहुप्रसारित स्थानीय स्तर के समाचार पत्र में देना होगा । संबंधित अधिष्ठाता सुनिश्चित करेंगे कि यह कार्यवाही प्रत्येक शैक्षणिक सत्र के पूर्व कर ली जावे । भर्ती सूचना में यह भी उल्लेख होगा कि चयन होने की दशा में Joining के पूर्व अभ्यर्थी को एक वचन पत्र भी भरना होगा।
आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि भर्ती सूचना जारी होने की तिथि से कम-से-कम 10 दिन के पश्चात् की होगी। आवेदन पत्र प्राप्त होने के पश्चात एक सप्ताह के अंदर लय स्तर पर समिति गठित कर संवीक्षा (स्क्रीनिंग) एवं स्कोरिंग की संपूर्ण कार्यवाही महाविद्यालय की जावेगी तथा साक्षात्कार (Walk in interview) की तिथि भी प्रदर्शित करेंगे ।
-----------------------------------
0 Comments