ARANG ITI DISTRICT RAIPUR VACANCY 2024 | आईटीआई आरंग जिला रायपुर छत्तीसगढ़ में विभिन्न पदों की वेकेंसी
संस्थान प्रबंधन समिति शासकीय देवनारायण अग्रवाल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था आरंग जिला-रायपुर (छ.ग.) संस्था में नवीन व्यवसाय कोपा 02 यूनिट एंव वेल्डर 02 यूनिट खोलने के लिए अपने स्तर से उक्त व्यवसायों में प्रशिक्षण अधिकारियों कि पूर्ति हेतु मेहमान प्रवक्ताओं के आमत्रंण के लिए आवेदन दिनांकः 10/06/2024 समय-शाम 5:00 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत / स्पीड पोस्ट द्वारा आवेदन पत्र शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था आरंग, जिला-रायपुर छत्तीसगढ़ पिन नम्बर-493441 में जमा किये जा सकते हैं। पदों की जानकारी शैक्षणिक / तकनीकी योग्यताएं, निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार है-
विभाग का नाम
शासकीय देवनारायण अग्रवाल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था आरंग
जिला-रायपुर (छ.ग.)
E-Mail-itiarang@rediffmail.com
Phone No. 8839676937
रिक्त पदों के नाम
मेहमान प्रवक्ता
कोपा
02 पद
1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से 11 वीं अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण ।
2. अभ्यर्थी, संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र / राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि / पत्रोपाधि उत्तीर्ण अथवा डीओई (डीओईएसीसी) से "ए" स्तर का प्रमाण पत्र या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / बोर्ड बीसीए / पीजीडीसीए । से
वेल्डर
02 पद
1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानीपद्धति से 11 वीं अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण ।
2. अभ्यर्थी, संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाणपत्र / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र / राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल / प्रोडक्शन एवं मैनुफैक्चरिंग इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि / पत्रोपाधि उत्तीर्ण।
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 4 पद
भर्ती / वेकेंसी के प्रकार
संविदा जॉब
आवेदन की अंतिम तिथि
10/06/2024
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
ऑफलाइन
वांछित प्रमाण पत्रों एवं अंकसूची की स्वप्रमाणित छायाप्रतियों सहितआवेदन निर्धारित प्रारूप में पंजीकृत डाक / अधीक्षक / सचिव, संस्थान प्रबंधन समिति शासकीय देवनारायण अग्रवाल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था आरंग जिला-रायपुर (छ.ग.) पिन कोट 493441 में दिनांक:-10/06/2024 तक कार्यालयीन समय में केवल हार्ड कापी में जमा किया जा सकता है, सॉफ्ट कापी/ई-मेल स्वीकार्य नहीं किया जायेगा। नियत तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जायेगा।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
-----------------------------------
0 Comments