Ticker

6/recent/ticker-posts

CG TYPING EXAM POSTPONED | छत्तीसगढ़ में होने वाली सभी शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा स्थगन सूचना

CG TYPING EXAM POSTPONED | छत्तीसगढ़ में होने वाली सभी शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा स्थगन सूचना

छ०ग० राज्य केन्द्र, एडी-2/14 महानदी भवन मंत्रालय, नवा रायपुर विषयः-हिन्दी/अंग्रेजी मुद्रलेखन कम्प्यूटर मुद्रलेखन की विभिन्न गति कौशल परीक्षाओं को स्थगित करने संबंधी सूचना ।

उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि शीघ्रलेखन मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा परिषद द्वारा

आयोजित की जाने वाली हिन्दी/अंग्रेजी कम्प्यूटर मुद्रलेखन की विभिन्न गति की डिप्रेशन प्रतिघंटा के मान से कौशल परीक्षा प्रदेश के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, एवं बस्तर संभाग में दिनांक 26 मई 2024, 02 जून 2024, 09 जून 2024 एवं 16 जून 2024 को परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं अपरिहार्य

कारणों से आगामी आदेश तक स्थगित की जाती है।

अतः हिन्दी/अंग्रेजी मुद्रलेखन की विभिन्न गति की आयोजित परीक्षा स्थगित संबंधी "सूचना" परिषद की वेबसाईट https://Shiksha.cg.nic.in/etsp पर प्रकाशित करने का कष्ट करे। संलग्न उपरोक्तानुसार


CG TYPING EXAM POSTPONED | छत्तीसगढ़ में होने वाली सभी शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा स्थगन सूचना


विभाग का नाम

शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा परिषद् 
लोक शिक्षण संचालनालय

इन्द्रावती भवन नवा रायपुर अटल नगर 
छत्तीसगढ़ फेक्स नं. 0771-242521 


नियम एवं शर्तें 

आवश्यक सूचना

शीघ्घ्रलेखन मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली हिन्दी/अंग्रेजी कम्प्यूटर मुद्रलेखन की विभिन्न गति की डिप्रेशन प्रतिघंटा के मान से कौशल परीक्षा दिनांक 26 मई 2024, 02 जून 2024, 09 जून 2024 एवं 16 जून 2024 को संभाग- रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर एवं बस्तर अन्तर्गत चयनित तकनीकी इंजीनियरिंग / पोलिटेक्निक कॉलेजों पर आयोजित किया जाना निर्धारित था।

अपरिहार्य कारणों से उपरोक्त अंकित तिथियों में आयोजित होने वाली परीक्षाएं आगामी आदेश पर्यन्त "स्थगित" की जाती है।

परीक्षाओं को पुनः आयोजन करने संबंधी आगामी तिथि निर्धारित कर सर्वसंबंधित परीक्षार्थियों के लिए प्रदेश के प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जायेगा। साथ ही परिषद की वेबसाईट https://Shiksha.cg.nic.in/ctsp पर तिथियों की जानकारी अपलोड की जायेगी।

अतः समस्त परीक्षार्थी समय-समय पर परिषद की वेबसाईड का अवलोकन करते रहे।








-----------------------------------




Reactions

Post a Comment

0 Comments