Application for Diploma in Handloom and Textile Technology : डिप्लोमा इन हैण्डलूम एण्ड टेक्सटाईल टेक्नोलॉजी के लिए आवेदन
छत्तीसगढ़ में डिप्लोमा इन हैण्डलूम सूचनासंक्षिप्त भर्ती सूचना
छत्तीसगढ़ हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान चाम्पा एवं बरगढ़ (उड़ीसा) में दिनांक 01 जुलाई 2024 से प्रारंभ होने वाले इस वर्ष के डिप्लोमा इन हैण्डलूम एण्ड टेक्सटाईल टेक्नोलॉजी के तीन साल वाले पाठ्यक्रम के रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के निवासियों से आवेदन पत्र मंगाए गए है।
विभाग का नाम
ग्रामोद्योग संचालनालय हाथकरघा
चतुर्थ तल, ब्लॉक-ए, इन्द्रावती भवन, अटल नगर
नवा रायपुर 492002 (छ.ग.)
फोननं.-0771-2511766 एवं-0771-2511881
Email-handloomraipur@gmail.com
रिक्त पदों के नाम
डिप्लोमा इन हैण्डलूम एण्ड टेक्सटाईल टेक्नोलॉजी
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 66 सीट
योग्यता
प्रवेश हेतु न्यूनतम शैक्षणिक /आयु अर्हता :-
1. प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु आवेदक को हाईस्कूल 10वीं
अंग्रेजी में तथा तृतीस सेमेस्टर में सीधे प्रवेश हेतु
आवेदक को
(अ) 12वी परीक्षा, गणित भौतिकी एवं रसायन
(ब) 12 वी के साथ वस्त्र प्रौद्योगिकी में अतिरिक्त विषय
(स) 10 वी के साथ 02 वर्ष का आईटीआई
(द) 12 वी परीक्षा के साथ 02 वर्ष का आईटीआई
उम्र सीमा
आयु सीमा: 23 वर्ष के बीच होना आवश्यक है।
आवेदन की अंतिम तिथि
10/06/2024
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
आवेदन कैसे करें :-
इच्छुक अभ्यर्थी भरे हुये सीधे संस्थान में जमा कर सकते है या संस्थान का ई-मेल iihtchampacg@gmail.com में भरा हुआ आवेदन भेजी जा सकती है। या रजिस्टर्ड पोस्ट से दिनांक 10/06/2024 को सायं 05.00 बजे तक प्राचार्य, भारतीय हाथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान, मड़वा प्लांट रोड, लछनपुर चौक, चाम्पा, जिला जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) पिन-495669 में पहुंचना अनिवार्य है।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
-----------------------------------
0 Comments