छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में समन्वय विशेषज्ञ, कार्यालय सहायक, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, मल्टी टास्क स्टाफएवं अन्य पदों की भर्ती
छत्तीसगढ़ के अंतर्गत दंतेवाड़ा जिले में महिला सशक्तिकरण केन्द्र (Hub for Empowerment of Women-DHEW) के सफल क्रियान्वयन हेतु स्वीकृत पदों नियुक्ति हेतु भर्ती सूचना
जिला दंतेवाड़ा के स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र HUB (DHEW) दिशा निर्देशों के अनुरूप जिले के हब हेतु विभिन्न प्रकार के 08 संविदा पदों की पूर्ति हेतु स्वीकृति प्राप्त हुई है। दिए गए सभी पदों की पूर्ति किए जाने हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन में संलग्न तालिका में दर्शाए विवरण के अनुरूप योग्यता धारित करने वाले अभ्यर्थियों से दिनांक 28.1, 3121 तक कार्यालयीन समय शाम 5:30 बजे तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग दन्तेवाड़ा में पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन आमंत्रित है। विवरण निम्नानुसार है
विभाग का नाम
कार्यालय कलेक्टर (म.बा.वि.शाखा)
जिला दक्षिण बस्तर, दन्तेवाड़ा
रिक्त पदों के नाम
जिला मिशन समन्वयक
जेन्डर विशेषज्ञ
वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ
कार्यालय सहायक
डाटा एन्ट्री ऑपरेटर PMMVY
मल्टी टास्क स्टाफ
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 8 पद
भर्ती / वेकेंसी के प्रकार
संविदा भर्ती
आवेदन की अंतिम तिथि
28.03.24
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
आवेदक का आवेदन दिनांक 28.03.24 को सायं 5:30 बजे तक "कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा (छ०गо), पिन-494449" को अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिये। इसके पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नही किया जावेगा। आवेदन पत्र केवल रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्र ही स्वीकार किये जायेंगे।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
नियम एवं शर्तें
इन समस्त पदों पर प्रथम बार में संविदा / एकमुश्त वेतन पर अधिकतम 02 वर्ष की अवधि हेतु योग्य अभ्यर्थियों का चयन / नियुक्ति किया जाएगा तथा तपश्चात् कार्य योग्यता, कार्य क्षमता एवं व्यवहार तथा विभाग की आवश्यकता के आधार पर तथा नियंत्रणकर्ता अधिकारी की अनुशंसा के आधार पर उपयुक्तता का आंकलन कर संविदा / सेवा अवधि प्रत्येक बार 01 वर्ष के लिए जिला कलेक्टर द्वारा बढाने का निर्णय लिया जा सकेगा अन्यथा नियुक्ति की अवधि समाप्ति पर नियुक्ति स्वमेय समाप्त मानी जाएगी।
-----------------------------------
0 Comments