छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा पी.ए.टी. एवं पी.व्ही.पी.टी. प्रवेश परीक्षा-2024 के ऑनलाइन आवेदन
व्यापम परीक्षा निर्देश
PAT/PVPT-2024 Pre. Agriculture Test/Pre. Horticulture Test/Pre. Veterinary Polytechnic Test/ Diploma in Fisheries Science.
पी.ए.टी./पी.व्ही.पी.टी. प्रवेश परीक्षा-2024 के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने के सम्बंध में सूचना
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 में राज्य के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों पी.ए.टी. / पी.व्ही.पी.टी. प्रवेश परीक्षा 2024 के ऑनलाइन आवेदन देने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी व्यापम के पोर्टल में निम्नानुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे -
विभाग का नाम
कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल,
रायपुर व्यापम भवन, नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19,
अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.)-492002
Phone No.-0771-2972780,
Fax No.- 2972782,
Website- vyapam.cgstate.gov.in,
https://vyapamaar.cgstate.gov.in/
परीक्षा का नाम
परीक्षा का नाम
पी.ए.टी./पी.व्ही.पी.टी.
प्रवेश परीक्षा
(PAT/PVPT Entrance Exam) (बी.एस.सी. (कृषि), बी.एस.सी. (उद्यानिकी), बी.एस.सी. (वानिकी), पशुपालन में डिप्लोमा, मात्स्यिकी विज्ञान में डिप्लोमा)
परीक्षा तिथि
परीक्षा तिथि दिनांक 16/06/2024 को आयोजित की जाएगी
आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 14/04/2024 को आवेदन की अंतिम तिथि है
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
ऑफलाइन
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए सहलेखक सम्बंधी निर्देश :-
1. दृष्टिहीन या दृष्टिबाधित दिव्यांग अभ्यर्थी स्वयं द्वारा अथवा परीक्षा आवेदन में मांगे जाने पर व्यापम द्वारा उपलब्ध कराया गया सह-लेखक रख सकेंगे। ऐसे दिव्यांग अभ्यर्थी को प्रत्येक घंटे की परीक्षा अवधि पर 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा ।
2. ऐसे दिव्यांग अभ्यर्थी जिनके दोनों हाथ नहीं हैं या दोनों हाथ उपयोग नहीं कर सकते हैं उन्हें स्वयं द्वारा अथवा मांगे जाने पर व्यापम द्वारा सह-लेखक उपलब्ध कराया जाएगा परंतु ऐसे अभ्यर्थियों को अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा ।
3. स्नातकोत्तर एवं स्नातक स्तर की परीक्षा हेतु अधिकतम हायर सेकेण्डरी स्कूल स्तर का तथा हायर सेकेण्डरी स्तर की परीक्षा हेतु अधिकतम दसवीं पास ही सह-लेखक होगा
4. सह-लेखक रखने/ मांग करने वाले दिव्यांग अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में उपलब्ध कराया जाने वाला प्रपत्र K * 107(1/2) भरकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड के साथ प्रस्तुत करना होगा
5. सह-लेखक को परीक्षा केन्द्र में उपलब्ध कराया गया प्रपत्र K * 107(2/2) में भरकर घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा ।
6. उपरोक्त प्रपत्र प्रवेश पत्र के साथ भी उपलब्ध होंगे ।
-----------------------------------
0 Comments