Type Here to Get Search Results !

छत्तीसगढ़ योग, आयुष, चिकित्सा, यूनानी, होम्योपैथी विभाग में द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के कुल 173 पदों में भर्ती हेतु आवेदन

छत्तीसगढ़ योग, आयुष, चिकित्सा, यूनानी, होम्योपैथी विभाग में द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के कुल 173 पदों में भर्ती हेतु आवेदन

राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों / कार्यक्रमों के तहत स्वीकृत कार्यालय राज्य आयुष सोसायटी, संचालनालय आयुष तथा अधिनस्थ संस्था/जिलों में संविदा के आधार पर (एकमुश्त संविदा वेतन) आयुष चिकित्सक (पोस्ट ग्रेजुएट) 28 पद, आयुष चिकित्सक (ग्रेजुएट) 20 पद, योग चिकित्सक 36 पद, फार्मासिस्ट 52 पद, पंचकर्म थेरेपिस्ट 03 पद, बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता (M.P.W.) 12 पद, हॉस्पीटल एडमिनिस्ट्रेटर 01 पद, डिविजनल प्रोग्राम मैनेजर 05 पद, मॉनिटरिंग एंड इवैल्युवेशन कंसल्टेंट 05 पद, डाटा एसोसिएट 05 पद, डाटा एंट्री ऑपरेटर (संभाग स्तर) 05 पद तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर (S.P.M.U.) 01 पद की पूर्ति हेतु कार्यालय राज्य आयुष सोसायटी द्वारा निर्धारित अर्हता अनुरूप, इच्छुक अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।


छत्तीसगढ़ योग, आयुष, चिकित्सा, यूनानी, होम्योपैथी विभाग में द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के कुल 173 पदों में भर्ती हेतु आवेदन


विभाग का नाम

कार्यालय, छत्तीसगढ़ राज्य आयुष सोसायटी, 
राष्ट्रीय आयुष मिशन संचालनालय आयुर्वेद, 
योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) 
इन्द्रावती भवन, तृतीय तल, ब्लॉक-1, अटल नगर 
नवा रायपुर छत्तीसगढ़ दूरभाष कमांक 0771-14052948 
ई-मेटल cgnamoffice@gmail.com


रिक्त पदों के नाम 

आयुष चिकित्सक (पोस्ट ग्रेजुएट आयुर्वेद)

आयुष चिकित्सक (पोस्ट ग्रेजुएट होम्योपैथी)

आयुष चिकित्सक (पोस्ट ग्रेजुएट-यूनानी)

आयुष चिकित्सक (ग्रेजुएट- आयुर्वेद)

आयुष चिकित्सक (ग्रेजुएट होम्योपैथी)

आयुष चिकित्सक

(ग्रेजुएट- यूनानी)

योग चिकित्सक

फार्मासिस्ट - आयुर्वेद

फार्मासिस्ट होम्योपैथी

फार्मासिस्ट - यूनानी

पंचकर्म थेरेपिस्ट (आयुर्वेद)

बहुउद्देशीय कार्यकर्ता (M.P.W.)

हॉस्पीटल एडमिनिस्ट्रेटर

डिविजनल प्रोग्राम मैनेजर

मॉनीटरिंग एंड इवैल्युवेशन कन्सलटेंट

डाटा एंट्री ऑपरेटर (संभाग स्तरीय)

डाटा एसोसिएट

डाटा एंट्री ऑपरेटर (S.P.M.U.)


रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  173 पद 


भर्ती / वेकेंसी के प्रकार 

संविदा भर्ती 


योग्यता 

द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों के भर्ती नियम के अनुसार योग्यता की जानकारी विभागीय पीडीएफ फाइल में दिया गया हैं 


उम्र सीमा 

45 वर्ष 


आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 05.04.2024 तक ऑफलाइन आवेदन करें 


आवेदन कैसे करें

ऑफलाइन 
अभ्यर्थी, विज्ञापन संबंधित विस्तृत जानकारी, नियम एवं शर्तों का विवरण तथा आवेदन-पत्र का प्रारूप विभागीय वेबसाईट www.cghealth.nic.in से प्राप्त (डाउनलोड) कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 05.04.2024 समय, सांय 5.00 बजे तक अपने सम्पूर्ण दस्तावेज़ों के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन-पत्र पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय, राष्ट्रीय आयुष मिशन संचालनालय आयुष, इन्द्रावती भवन, तृतीय तल, ब्लॉक -1. अटल नगर नवा रायपुर, छत्तीसगढ़ के पते पर भेज सकते हैं।

आवेदन शुल्क 

25 हजार से कम वेतन वालों के लिए 
अनारक्षित  - 300
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 200
अनुसूचित जाति   -100
अनुसूचित जनजाति   -100
महिला   -00
दिव्यांग   -00
ईडब्ल्यूएस  -00
भूतपूर्व सैनिक - 00

25 हजार से अधिक वेतन वाले पदों के लिए 
अनारक्षित  -  400
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 300
अनुसूचित जाति   - 200
अनुसूचित जनजाति   - 200
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00


नियम एवं शर्तें 

मात्र आवेदन करने पर ही किसी का चयन सुनिश्चित नहीं होगा। अंतिम चयन सूची जारी करने के पूर्व मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जावेगी, इसमें सही पाये जाने पर ही उनके चयन हेतु अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। चयन के पश्चात् भी किसी भी स्तर पर अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज / प्रमाण पत्र या अन्य त्रुटि दोनों पक्षों से (किसी भी पक्ष की ओर से) पाये जाने की अवस्था में नियमानुसार सेवा से पृथक किये जाने की कार्यवाही की जावेगी।

शैक्षणिक योग्यता जिस संस्था से प्राप्त है, उस संस्था का यू.जी.सी. ए.आई.सी. टी.ई. एवं संबंधित कौंसिल से मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य है।

संविदा मानदेयः- संविदा सेवा अवधि की दौरान प्रतिमाह एक मुश्त मानदेय देय होगा। इसके अतिरिक्त किसी प्रकार का भत्ता / सुविधा देय नही होगा।






-----------------------------------


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom