Ticker

6/recent/ticker-posts

छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी केन्द्रों में जिला समन्वयक एवं परियोजना समन्वयक के रिक्त पदों में भर्ती हेतु वेकेंसी

छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी केन्द्रों में जिला समन्वयक एवं परियोजना समन्वयक के रिक्त पदों में भर्ती हेतु वेकेंसी

"वॉक इन इंटरव्यू हेतु भर्ती सूचना”

“आकांक्षी जिला अंतर्गत” व्यक्तिगत सेवा प्रदाता के रूप में कार्य करने हेतु पात्र आवेदकों के लिए सूचना

जिले अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में ईसीसीई गतिविधियों के सुचारू संचालन हेतु जिला स्तर एवं परियोजना स्तर पर रिपोर्टिंग/मानिटरिंग एवं दैनिक कार्यों के निवर्हन के लिए व्यक्तिगत सेवा प्रदाताओं की नियुक्ति एक वर्ष तक के लिए किया जाना है। इस हेतु पात्र आवेदकों (व्यक्तिगत सेवा प्रदाताओं) की नीचे उल्लेखित कार्यों/पदीय कर्तव्यों के निर्वहन के लिए वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से चयन की कार्यवाही की जावेगी।


छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी केन्द्रों में जिला समन्वयक एवं परियोजना समन्वयक के रिक्त पदों में भर्ती हेतु वेकेंसी


विभाग का नाम

कलेक्टर (महिला एवं बाल विकास शाखा) 
जिला-सुकमा 

रिक्त पदों के नाम 

जिला समन्वयक

परियोजना समन्वयक

रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  6 पद 


भर्ती / वेकेंसी के प्रकार 

संविदा पद 


योग्यता 

स्नातक एवं कम्प्युटर का व्यवहारिक ज्ञान

वेतनमान 

15000/- प्रतिमाह
13000/- प्रतिमाह

उम्र सीमा 

21 से 45 वर्ष


आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 01.04.2024 को समय प्रातः 10:30 बजे कक्ष क्रमांक 43 महिला एवं बाल विकास विभाग कलेक्टर परिसर, कुम्हाररास जिला-सुकमा में आवेदक उपस्थित होकर वॉक इन इंटरव्यू में भाग ले सकेंगे।

परियोजना स्तर पर नियुक्त किये जाने वाले सेवा प्रदाताओं जिले का निवासी होना अनिवार्य है। परियोजना के स्थायी निवासी को प्राथमिकता दी जावेगी।

जिला स्तर पर नियुक्त किये जाने वाले सेवा प्रदाता हेतु स्थानीय निवासी को प्राथमिकता दी जावेगी।


आवेदन कैसे करें

ऑफलाइन 

अतः इच्छुक आवेदक दिनांक 01.04.2024 को कार्यालयीन समय प्रातः 10:30 बजे कक्ष क्रमांक 46 महिला एवं बाल विकास विभाग कलेक्टर परिसर, कुम्हाररास जिला सुकमा में स्वयं उपस्थित होकर अपना पंजीयन कराते हुए आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे।

आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00







-----------------------------------


Reactions

Post a Comment

0 Comments