SPORTS TEACHER VACANCY IN CHHATTISGARH 2024 : छत्तीसगढ़ में खेल प्रशिक्षक एवं योग शिक्षकों की वेकेंसी
जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, जिला-जशपुर (छ.ग.) के पत्र क्रमांक /1022/समग्र शिक्षा/स्थापना / पीएम श्री /2023-24 जशपुर, दिनांक 14.02.2024 के तहत जिले में संचालित 10 पीएम श्री विद्यालयों (पीएम श्री प्राथमिक शाला धनापाठ, विकासखंड-बगीचा पीएम श्री कन्या प्राथमिक शाला आश्रम बगीचा, विकासखंड-बगीचा/ पीएम श्री प्राथमिक शाला करडेगा, विकासखंड-दुलदुला/ पीएम श्री प्राथमिक शाला लवाकेरा, विकासखंड-फरसाबहार/ पीएम श्री प्राथमिक शाला पहाड़ी कोरवा संयुक्त आश्रम जशपुर, विकासखंड-जशपुर/ पीएम श्री प्राथमिक शाला बधिमा, ग्राम-बधिमा, विकासखंड-जशपुर/ पीएम श्री प्राथमिक शाला कन्या आश्रम कांसाबेल, विकासखंड-कांसाबेल / पीएम श्री प्राथमिक शाला लोधमा, ग्राम-लोधमा, विकासखंड-कुनकुरी/ पीएम श्री प्राथमिक शाला करमकोना, ग्राम-करमकोना, विकासखंड-मनोरा/ पीएम श्री कन्या प्राथमिक शाला घरजियाबधान, ग्राम-घरजियाबधान, विकासखंड-पत्थलगांव) में अंशकालीन योगा शिक्षक / खेल प्रशिक्षक को 03 माह या 31 मार्च 2024 तक के लिए प्रतिमाह 10000.00 रूपये के एकमुश्त मानदेय से नियुक्ति किया जाना है. जिस हेतु इस सम्बंधित पीएम श्री विद्यालयों हेतु : इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन निर्धारित! प्रपत्र में भर कर दिनॉक 20.02.2024 तक जिले के सम्बन्धित पीएम श्री शाला में स्वयं उपस्थित होकर या स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु जिले की वेवसाईट https://jashpur.nic.in/ में अपलोड भर्ती सूचना का अवलोकन कर सकते है।
(नोट :- आवेदन करने के पूर्व भर्ती सूचना में दिए निर्देश एवं भर्ती नियमों का अध्ययन कर लेवें) (कलेक्टर महोदय द्वारा अनुमोदित)
विभाग का नाम
शिक्षा का अधिकार
जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा,
जिला-जशपुर (छ.ग.)
Email: mis.jashpur@gmail.com
रिक्त पदों के नाम
योग शिक्षक
खेल प्रशिक्षक
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 10 पद
वेतनमान
मानदेय - अंशकालीन योग प्रशिक्षक 10000.00 ( अक्षरी दस हजार रूपये) अन्य भत्ते की पात्रता नही होगी। खेल शिक्षक प्रशिक्षकों हेतु निश्चित एवं एक मुश्त मानदेय प्रतिमाह दिया जायेगा, इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के अन्य भत्ते की पात्रता नहीं होगी।
आवेदन की अंतिम तिथि
20.02.2024
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
आवेदन जमा करने की प्रक्रिया :-
1. आवेदन, निर्धारित प्रारूप में किया जायें तथा अभिप्राणित छाया प्रति संलग्न कर सम्बंधित शाला में दिनांक 20.02.2024 तक जमा किया जायेगा।
2. आवेदन वाले लिफाफे के उपर स्पष्ट अक्षरों में आवेदित पद का नाम एवं विद्यालय का उल्लेख किया जाना है।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
नियम एवं शर्तें
चयनित उम्मीदवार को चयन उपरांत तुरंत ही निर्धारित अवधि में कर्तव्य में शामिल होना होगा अन्यथा अगले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जायेगी। आवेदक को औपचारिक सूचना नही दिया जायेगा।
इस भर्ती में समिति को भर्ती वापस लेने या अन्य किसी चयन प्रक्रिया को रद्द करने के साथ ही कार्य संतोषप्रद नही पाये जाने की स्थिति में अथवा किसी भी अन्य विवाद की स्थिति में कार्य से पृथक करने का सम्पूर्ण अधिकारी होगा।
👇👇 इस वेबसाइट का सोशल मीडिया ग्रुप 👇👇
SPORTS TEACHER VACANCY IN CHHATTISGARH 2024 : छत्तीसगढ़ में खेल प्रशिक्षक एवं योग शिक्षकों की वेकेंसी, CHHATTISGARH KHEL
SPORTS TEACHER VACANCY 2024
0 Comments