RAIPUR NEW JOBS NEWS : रायपुर के मेडिकल कॉलेज में जूनियर नर्स एवं प्रोजेक्ट सायकोलॉजिस्ट के रिक्त पदों पर भर्ती
पं.ज.ने. स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में ICMR के अंतर्गत संचालित प्रोजेक्ट "Pathway to resilience and mental health (PARAM)" के तहत स्वीकृत पदों पर वाक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से संविदा आधार पर भर्ती किया जाना है। रिक्त पदों की संख्या एवं शैक्षणिक योग्यता निम्नानुसार है :-
रायपुर में निकली वेकेंसी वाले विभाग का नाम
NAME OF THE DEPARTMENT OF RAIPUR NEW JOBS NEWS
कार्यालय, अधिष्ठाता पं.ज.ने.स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर, छ.ग.
रायपुर मेडिकल कॉलेज में निकली हुई वेकेंसी में रिक्त पदों के नाम
NAME OF VACANT POST IN RAIPUR NEW JOBS NEWS
प्रोजेक्ट सायकोलॉजिस्ट
जूनियर नर्स
मेडिकल कॉलेज रायपुर में रिक्त पदों की संख्या
NUMBER OF VACANCY IN RAIPUR NEW JOBS NEWS
कुल पदों की संख्या - 3 पद
मेडिकल कॉलेज रायपुर में भर्ती / वेकेंसी के प्रकार
TYPES OF VACANCY IN RAIPUR NEW JOBS NEWS
संविदा पदों की भर्ती
रायपुर के लिए निकली हुई वेकेंसी में भर्ती के लिए योग्यता
QUALIFICATIONS FOR RAIPUR NEW JOBS NEWS
क्लिनिकल साइकोलॉजी/साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री (नियमित पाठ्यक्रम)।
प्राथमिकता: मानसिक स्वास्थ्य/सार्वजनिक स्वास्थ्य में अनुभव।
बीएससी नर्सिंग डिग्री (रेगुलर कोर्स) का सी.जी. से लाइव रजिस्ट्रेशन है। नर्स पंजीकरण / परिषद।
प्राथमिकता: मानसिक स्वास्थ्य/मनोरोग नर्सिंग में एमएससी/डिप्लोमा या मानसिक स्वास्थ्य क्षेत्र में अनुभव।
जूनियर नर्स एवं अन्य पदों के लिए वेतनमान
SALARY DETAILS FOR RAIPUR NEW JOBS NEWS
उल्लेखित समेकित वेतन के अलावा कोई अन्य / अतिक्ति भत्ता दे नहीं होगा ।
साक्षात्कार में भाग लेने वाले अथवा चयनित अभ्यर्थियों को कार्यभार ग्रहण करने हेतु पृथक से टी.ए./ डी.ए.प्रदाय नहीं किया जावेगा ।
रायपुर मेडिकल कॉलेज भर्ती नियम के अनुसार उम्र सीमा
AGE LIMIT FOR RAIPUR NEW JOBS NEWS
40 वर्ष
रायपुर मेडिकल कॉलेज भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि
LAST DATE FOR APPLICATION OF RAIPUR NEW JOBS NEWS
13.02.2024
मेडिकल कॉलेज रायपुर भर्ती में आवेदन कैसे करें
HOW TO APPLY FOR RAIPUR NEW JOBS NEWS
ऑफलाइन
वाक-इन-इंटरव्यू का दिनांक 13.02.2024, पंजीयन समय 10:00 से 12:00 बजे तक (निर्धारित समयावधि के बाद पंजीयन स्वीकार नहीं किया जावेगा ।) .
स्क्रूटनी - समय 12:00 बजे से 2:00 बजे तक
इंटरव्यू – समय 2:00 बजे से
रायपुर मेडिकल कॉलेज भर्ती में आवेदन शुल्क
APPLICATION FEES FOR RAIPUR NEW JOBS NEWS
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
मेडिकल कॉलेज रायपुर भर्ती में नियम एवं शर्तें
TERM AND CONDITIONS FOR RAIPUR NEW JOBS NEWS
साक्षात्कार के समय समस्त आवश्यक दस्तावेज / सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र की मूल प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा । दस्तावेज / प्रमाण पत्र में त्रुटिपूर्ण अथवा गलत पाये जाने पर चयन / उम्मीदवार स्वतः निरस्त माना जावेगा तथा वैधानिक कार्यवाही की प्रक्रिया किया जावेगा ।
नियुक्तिकर्ता अधिकारी द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र ही मान्य होगा ।
नियुक्ति पूर्णतः परियोजनांतर्गत संविदा आधार पर है तथा परियोजना के आवश्यकता या अनुबंध में वृद्धि नहीं की जाती है तो नियुक्ति स्वतः ही समाप्त हो जावेगा । 6. नियुक्ति उभय पक्ष के द्वारा एक माह की सूचना अथवा एक माह का वेतन देकर समाप्त की जा सकती है ।
नियुक्त अभ्यर्थी को इस संस्था में किसी भी पद पर नियमित आधार पर नियुक्ति का दावा मान्य नहीं होगा ।
जूनियर नर्स पदों की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया इस प्रकार होगी
SELECTION PROCESS FOR RAIPUR NEW JOBS NEWS
चयन प्रक्रिया :-
1. प्रवीण्यता क्रम के 10 पात्र अभ्यर्थियों का ही साक्षत्कार किया जावेगा ।
2. प्रवीण्यता क्रम हेतु अंकों का निर्धारण निम्नानुसार होगा :-
(i) प्रोजेक्ट सायकोलॉजिस्ट के पद हेतु
(क) बारहवीं में कुल प्राप्तांक के प्रतिशत का 30%
(ख) स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में कुल प्राप्तांक (सभी वर्षों के प्राप्तांको का योग) के प्रतिशत का 70%
(ii) जूनियर नर्स के पद हेतु
(क) बारहवीं में कुल प्राप्तांक के प्रतिशत का 30%
(ख) बी.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम में कुल प्राप्तांक (सभी वर्षों के प्राप्तांको का योग) के प्रतिशत का 70%
(उपरोक्त विज्ञापित पदों हेतु प्रवीण्यता सूची के प्रवीण्यता क्रम के 01 से 10 तक के अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जावेगा। साक्षात्कार हेतु निर्धारित अंक में पूर्णांक का 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा ।)
3. समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में जन्मतिथि के आधार पर वरीयता तय की जाएगी अर्थात् जिस अभ्यर्थी की जन्मतिथि पहले होगी, उन्हें प्राथमिकता दी जावेगी ।
साक्षात्कार में मूल्यांकन के आधार पर अंतिम चयन किया जावेगा ।
चयन हेतु अभ्यर्थी की पात्रता /अपात्रता के संबंध में अंतिम निर्णय लेने का पूर्ण अधिकार अधिष्ठाता, पं.ज.ने. स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर को होगा ।
👇 इस वेबसाइट का सोशल मीडिया ग्रुप 👇
RAIPUR NEW JOBS NEWS : रायपुर के मेडिकल कॉलेज में जूनियर नर्स एवं प्रोजेक्ट सायकोलॉजिस्ट के रिक्त पदों पर भर्ती, JUNIOR NURSE VACANC IN RAIPUR 2024
0 Comments