राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा आयुष्मान विभाग छत्तीसगढ़ में विभिन्न पदों की वेकेंसी : NHM CG AYUSHMAN VACANCY
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अधोसंरचना मिशन (PM-ABHIM) के विभिन्न संविदा पदों 01) Programme Associate Public Health Management, 02) Programme Associate Data - Management, 03) Programme Associate -Financial Management, 04) Programme Associate Civil Engineering, 05) Programme Associate -Electrical Engineering, 06) Senior Secretarial Assistant (SSA)-Programme Management, 07) Senior Secretarial Assistant (SSA)-Financial Management एवं 08) Senior Secretarial Assistant (SSA)-Human Resource Development (HRD) के रिक्त संविदा पदों की पूर्ति हेतु निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाईट www.cghealth.nic.in में दिनांक 26/02/2024 से 18/03/2024 सायं 05:00 बजे तक आमंत्रित किये जाते हैं।
भर्ती सूचना संबंधी विस्तृत जानकारी एवं ऑनलाईन आवेदन हेतु विभागीय वेबसाईट www.cghealth.nic.in का अवलोकन करें।
विभाग का नाम
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़
तृतीय तल, स्वास्थ्य भवन, सेक्टर 19
नार्थ ब्लॉक नवा रायपुर,
अटल नगर (छत्तीसगढ) पिन- 492015
दूरभाष-0771-2511285, 2511287
ई-मेलः office.mdnrhm@gmail.com
रिक्त पदों के नाम
Programme Associate - Public Health Management
Programme Associate - Data Management
Programme Associate - Financial Management
Programme Associate - Civil Engineering
Programme Associate Electrical Engineering
Senior Secretarial Assistant (SSA)- Programme Management
Senior Secretarial Assistant (SSA)-Financial Management
Senior Secretarial Assistant (SSA)-Human Resource Development (HRD)
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 8 पद
भर्ती / वेकेंसी के प्रकार
संविदा भर्ती
योग्यता
ग्रेजुएट / इंजीनियरिंग / कंप्यूटर कोर्स
वेतनमान
34 हजार प्रतिमाह
उम्र सीमा
1 जनवरी, 2024 को अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 64 वर्ष होना चाहिए। आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जायेगी।
आवेदन की अंतिम तिथि
18/03/2024
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
ऑफलाइन
दिनांक 26/02/2024 से 18/03/2024 सायं 05:00 बजे तक विभागीय वेबसाईट www.cghealth.nic.in के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया जाता है। इसके अलावा अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
आवेदन शुल्क
परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क के संबंध में राज्य शासन के सचिव, छ.ग. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय द्वारा परीक्षा शुल्क माफ किये जाने के संबंध में जारी पत्र क्रमांक एफ 10-2/2022/एक (1) दिनांक 08 अप्रैल 2022 के अनुसार छ.ग. राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार का परीक्षा शुल्क नहीं लिया जावेगा।
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
नियम एवं शर्तें
भर्ती सूचना तिथि तक समस्त शैक्षणिक एवं अन्य अर्हताएं पूर्ण होना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन पत्र तत्काल अस्वीकृत कर दिया जायेगा तथा इस संबंध में कोई पत्र व्यवहार मान्य नहीं किया जायेगा। किसी भी परिस्थिति में आवेदन हेतु अंतिम तिथि के पश्चात् कोई भी प्रमाण पत्र स्वीकर नहीं किये जायेंगे। अतः अर्हता को सिद्ध करने वाले समस्त प्रमाण पत्र ऑनलाईन आवेदन में संलग्न करना सुनिश्चित करें अन्यथा आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा / साक्षात्कार हेतु प्रावीण्य सूची :-
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता (स्नातक/स्नात्तकोत्तर) के सभी वर्षों के प्राप्तांको के प्रतिशत का 65 प्रतिशत ।
अनुभव 10/15 अंक संबंधित पदों से संबंधित को ही मान्य किया जायेगा। (एन.एच.एम. छत्तीसगढ़ अंतर्गत कार्यरत अभ्यर्थियो को (प्रत्येक वर्ष हेतु 3 अंक) अधिकतम 15 अंक तथा अन्य अभ्यर्थियो को (प्रत्येक वर्ष हेतु 2 अंक) अधिकतम 10 अंक)
अनुभव प्रमाण-पत्र (आवेदित पद हेतु निर्धारित योग्यता से संबंधित हो) केवल शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं शासकीय वित्त पोषित संस्थाओं के ही मान्य होंगे। पद से संबंधित अनुभव होने पर ही अभ्यर्थी को नियमानुसार अनुभव अंक प्रदान किये जायेंगे।
निजी संस्था से प्राप्त कार्य अनुभव को मान्य करते हुए अभ्यर्थियों को नियमानुसार पात्र सूची में सम्मिलित किया जावेगा, किन्तु उन्हें अनुभव का अंक प्रदान नहीं किया जावेगा। इस हेतु अनुभव आवेदित पद से संबंधित होना अनिवार्य है।
भर्ती सूचना में निर्धारित उच्चतम शैक्षणिक योग्यता के उपरांत किये गये कार्य अवधि के अनुभव की गणना की जावेगी।
अंतिम चयन सूची :-
परीक्षा / साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जावेगा।
अनुभव 10/15 अंक संबंधित पदों के ही मान्य किये जायेंगे। (एन.एच. एम. छत्तीसगढ़ अंतर्गत कार्यरत अभ्यर्थियो को (प्रत्येक वर्ष हेतु 3 अंक) अधिकतम 15 अंक तथा अन्य अभ्यर्थियो को (प्रत्येक वर्ष हेतु 2 अंक) अधिकतम 10 अंक)
अनुभव प्रमाणपत्र (आवेदित पद से संबंधित हो) केवल शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं शासकीय वित्त पोषित संस्थाओं के ही मान्य होगें। पद से संबंधित अनुभव होने पर ही अभ्यर्थी को नियमानुसार अनुभव अंक प्रदान किये जायेंगें।
निजी संस्था से प्राप्त कार्य अनुभव को मान्य करते हुए अभ्यर्थियों को नियमानुसार पात्र सूची में सम्मिलित किया जावेगा, किन्तु उन्हे अनुभव का अंक प्रदान नहीं किया जावेगा।
-----------------------------------
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा आयुष्मान विभाग छत्तीसगढ़ में विभिन्न पदों की वेकेंसी : NHM CG AYUSHMAN VACANCY, AYUSHMAN VIBHAG CHHATTISGARH VACANCY
0 Comments