MUNGELI MAHILA BAAL VIKAS VIBHAG BHARTI 2024 : मुंगेली जिले के महिला बाल बिकास विभाग में तृतीय चतुर्थ श्रेणी भर्ती
"मिशन शक्ति अंतर्गत छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र (District Hub for Empowerment of Women) के संचालन हेतु इस वर्ष भर्ती के लिए संविदा मासिक वेतन में स्वीकृत पदों में नियुक्ति हेतु भर्ती सूचना "
भारत शासन ने महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा एवं बचाव हेतु एक अम्ब्रेला योजना मिशन शक्ति की शुरूआत की है। मिशन शक्ति के अंतर्गत जिला स्तर पर जिला स्तरीय महिला शक्ति केन्द्र हेतु एकमुश्त संविदा मासिक वेतन में स्वीकृत 08 पदों की पूर्ति की जानी है। अतः पात्र एवं इच्छुक आवेदकों से दिनांक 22.02.2024 कार्यालयीन समय सायं 05:30 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। भर्ती संबंधी समस्त नियम, शर्तें एवं भरे जाने वाले पदों की विस्तृत जानकारी जिला मुंगेली के वेबसाईड https://mungeli.gov.in/ एवं कार्यालय के सूचना पटल में देखी जा सकती है।
मुंगेली जिले में विभिन्न पदों की भर्ती कर रहे विभाग का नाम
कार्यालय, कलेक्टर (महिला एवं बाल विकास) जिला मुंगेली (छ.ग.)
मुंगेली जिले में निकली वेकेंसी में रिक्त पदों के नाम
जिला मिशन समन्वयक
जेन्डर विशेषज्ञ
वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ
कार्यालय सहायक
डाटा एन्ट्री ऑपरेटर
PMMVY
मल्टी टास्क स्टाफ
मुंगेली जिले के महिला बाल विकास विभाग भर्ती में रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 8 पद
मुंगेली जिले में हो रही भर्ती / वेकेंसी के प्रकार
संविदा भर्ती
महिला बाल विकास विभाग में निकली वेकेंसी में योग्यता
सभी पदों के लिए योग्यता की जानकारी नीचे दी गई पीडीएफ में दी गई हैं
तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए उम्र सीमा
1. जिला मिशन समन्वयक तथा जेण्डर विशेषज्ञ हेतु अभ्यर्थी की आयु 1.1.2024 को 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो। इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी को आयु सीमा में छूट के संबंध में राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुरूप छूट की पात्रता होगी, किन्तु सभी छूटों को मिलाकर अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
2. शेष अन्य सभी पदों हेतु अभ्यर्थी की आयु 1.1.2024 को 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो। इन पदों हेतु इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुरूप आयु की छूट की पात्रता होगी, परंतु सभी छूटों को मिलाकर अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
चतुर्थ एवं तृतीय श्रेणी भर्ती जिला मुंगेली में आवेदन की अंतिम तिथि
22.02.2024
मुंगेली के महिला बाल विकास विभाग भर्ती में आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र दिनांक 22.02.2024 कार्यालयीन समय सायं 05:30 बजे तक कलेक्टर कम्पोजिंट बिल्डिंग कक्ष क्रमांक 256 कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला मुंगेली (छ.ग.) में निर्धारित तिथि एवं समय तक प्राप्त होने पर ही मान्य किया जावेगा। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। आवेदन पत्र केवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से ही स्वीकार किया जावेगा।
महिला बाल विकास भर्ती में आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
मुंगेली जिले के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती के लिए नियम एवं शर्तें
जिला मिशन समन्वयक तथा जेण्डर विशेषज्ञ तथा वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ पद हेतु छत्तीसगढ़ राज्य का निवासी होना अनिवार्य नहीं है, किन्तु छत्तीसगढ़ राज्य के निवासियों के आवेदन करने पर उन्हें प्राथमिकता दी जावेगी। इस हेतु मेरिट निर्धारण में अंकीय प्रणाली में छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को इन पदों हेतु 2 बोनस अंक दिया जावेगा।
इन समस्त पदों पर प्रथम बार अधिकतम 2 वर्ष की अवधि हेतु योग्य अभ्यर्थी की नियुक्ति एकमुश्त मासिक संविदा वेतन पर की जावेगी। कार्य योग्यता, कार्य क्षमता एवं व्यवहार तथा विभाग की आवश्यकता के आधार पर तथा नियंत्रण अधिकारी की अनुशंसा के आधार पर उपयुक्तता के आधार पर संविदा / सेवा अवधि प्रत्येक बार 1 वर्ष के लिए जिला कलेक्टर द्वारा बढ़ाने का निर्णय लिया जा सकेगा अन्यथा नियुक्ति की अवधि समाप्ति पर नियुक्ति स्वमेव समाप्त मानी जायेगी।
मुंगेली में हो रही भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया
चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई होगी एवं बिना कारण बताये भी समाप्त की जा सकती है। संविदा सेवा अवधि के दौरान दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह पूर्व सूचना या उसके एवज में एक माह का वेतन देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकती है।
👇 इस वेबसाइट का सोशल मीडिया ग्रुप 👇
MUNGELI MAHILA BAAL VIKAS VIBHAG BHARTI 2024 : मुंगेली जिले के महिला बाल बिकास विभाग में तृतीय चतुर्थ श्रेणी भर्ती, MAHILA BAL VIKAS MUNGELI VACANCY