MUNGELI HEALTH DEPART VACANCY 2024 : मुंगेली जिले के स्वास्थ्य विभाग में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर एवं अन्य पदों की भर्ती
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला-मुंगेली (छ.ग.) अंतर्गत विभिन्न रिक्त संविदा पदों पर भर्ती किये जाने हेतु अर्हताधारी इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया जाता है। इच्छुक अभ्यार्थी अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में दिनांक 29.02.2024 को कार्यालयीन समय से सायं 5:30 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला चिकित्सालय-मुंगेली के पास, रामगढ़, जिला-मुंगेली (छ.ग.) में स्वयं उपस्थित होकर /पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा। निर्धारित अवधि एवं तिथि से विलंब से आवेदन स्वीकार नही होगें। विज्ञापन संबंधी विस्तृत जानकारी, नियम एवं शर्तें जिले की वेबसाइट www.mungeli.gov.in पर अवलोकन कर सकते हैं।
विभाग का नाम
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
जिला स्वास्थ्य समिति,
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,
जिला - मुंगेली (छ.ग.)
tele: 8103160257
रिक्त पदों के नाम
ब्लाक डाटा मैनेजर
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 16 पद
योग्यता
यू.जी.सी., ए.आई.सी.टी.ई.
संबंधित कौंसिल से मान्यता होना अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया-
प्राप्त प्रतिशत का 65%
बी.एस.सी. नर्सिंग/पोस्टबेसिक-बी.एस.सी.
नर्सिंग के लिये प्राप्त प्रतिशत का 65%
अनुभव
अधिकतम 15/10 अंक
(एन.एच.एम. में कार्यरत् को अधिकतम 15 अंक
(प्रत्येक पूर्ण वर्ष हेतु 3 अंक)
तथा अन्य अभ्यर्थियों को अधिकतम 10 अंक
(प्रत्येक पूर्ण वर्ष हेतु 2 अंक)
आवेदन की अंतिम तिथि
04/03/2024
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
आवेदन पत्र दिनांक 29.02.2024 को कार्यालयीन समय से सायं 5:30 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला चिकित्सालय के पास, रामगढ़-मुंगेली, जिला-मुंगेली (छ.ग.) में स्वयं उपस्थित होकर / स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से किया जा सकेगा। विज्ञापन में तथ्यात्मक / लिपिकीय त्रुटि चयन के किसी भी स्तर में सुधारी जा सकती है। ऐसे त्रुटि सुधार से चयन की प्रक्रिया अप्रभावित रहेगी।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
चयन प्रक्रिया
कौशल परीक्षा/साक्षात्कार
अयोग्य माना जायेगा।) शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव दोनों के योग के आधार कौशल परीक्षा हेतु साक्षात्कार सूची का प्रकाशन किया जावेगा। अंतिम चयन सूची अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता (स्नातक / स्नातकोत्तर) के सभी वर्षों के प्राप्तांको के प्रतिशत का 65% एवं अनुमव के अंक तथा साक्षात्कार में प्राप्तांको के कुल अंक आधार पर तैयार की जावेगी।
-----------------------------------
MUNGELI HEALTH DEPART VACANCY 2024 : मुंगेली जिले के स्वास्थ्य विभाग में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर एवं नया पदों की भर्ती, HEALTH DEPARTMENT JOBS MUNGELI