MEDICAL COLLEGE AMBIKAPUR VACANCY 2024 : राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर में वेकेंसी
विषय :- ऑडियोलॉजिस्ट पद की संविदा भर्ती सूचना के प्रकाशन बाबत्।
उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर, सरगुजा छ.ग. हेतु स्वीकृत ऑडियोलॉजिस्ट के रिक्त पद की पूर्ति हेतु वॉक-इन-इन्टरव्यू माध्यम से किये जाने हेतु भर्ती सूचना जारी किया गया है।
कृपया संलग्न भर्ती सूचना का प्रकाशन 02 राष्ट्रीय समाचार पत्रों एवं राज्य स्तरीय 02 बहुप्रसारित समाचार पत्र तथा संभाग स्तरीय 02 बहुप्रसारित समाचार पत्रों के मुख्य संस्करण में शीघ्र प्रकाशित करने का कष्ट करें।
Advertisement for Walk-In-Interview
छत्तीसगढ़ शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नया रायपुर के पत्र क्रमांकः एफ 12-09/2016/नौ/55-चार रायपुर, दिनांक 27/10/2016 में चिकित्सा महाविद्यालय सरगुजा के लिए ऑडियोलॉजिस्ट का 01 पद स्वीकृत किया गया है। चिकित्सा महाविद्यालय सरगुजा को शासन द्वारा संविदा भर्ती हेतु प्रदत्त अधिकारों के तहत् एन.एम.सी. मापदण्ड अनुसार विभाग में मांग एवं मरीज़ हित में "ऑडियोलॉजिस्ट” पद की संविदा भर्ती सूचना निम्नानुसार जारी किया जाता हैः-
विभाग का नाम
कार्यालय अधिष्ठाता राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय
अम्बिकापुर, सरगुजा (छ०ग०)
Telephone No. 07774-299312
E-mail-deanmedicalcollegesurguja@gmail.com
रिक्त पदों के नाम
Audiologist
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 1 POST
योग्यता
रिहेबिलिटेशन कौंसिल ऑफ इंडिया के प्रचलित मान अनुसार मान्यता प्राप्त संस्था से बी.एस.सी., एस.पी. एण्ड एच.जी./बी.ए.एस.एल.पी.
वेतनमान
Level-12
आवेदन की अंतिम तिथि
प्रत्येक कार्य दिवस
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
ऑफलाइन
उपरोक्त पद संविदा भर्ती माध्यम से प्रत्येक कार्यदिवस प्रातः 11 बजे से वॉक-इन-इन्टरव्यू आयोजित किया जाकर पद पूर्ति की कार्यवाही किया जायेगा। अधिकतम आयुसीमा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समय-समय पर जारी आदेश/निर्देशानुसार मान्य होगी। योग्य उम्मीद्वार पद अर्हत्ता से संबंधित वांछित समस्त दस्तावेजों की मूल प्रति एवं एक सेट स्व-प्रमाणित छायाप्रति के साथ इस अधोहस्ताक्षरकर्ता कार्यालय में कार्यालयीन समय में स्वयं के व्यय पर वॉक-इन-इन्टरव्यू हेतु उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु महाविद्यालय की वेबसाइट www.gmcambikapur.co.in का अवलोकन कर सकते हैं अथवा दूरभाष 07774-299312 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
👇👇 इस वेबसाइट का सोशल मीडिया ग्रुप 👇👇
MEDICAL COLLEGE AMBIKAPUR VACANCY 2024 : राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर में वेकेंसी, AMBIKAPUR MEDICAL COLLEGE JOBS
0 Comments