KANKER FOREST GUARD VACANCY 2024 : कांकेर जिले के वन विभाग में वनरक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती वेकेंसी
विषय :- कांकेर जिले में वनरक्षक के पद पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकाशित करने बाबत्।
वनरक्षक (खेल कोटा) के पद पर सीधी भर्ती हेतु वेकेंसी सूचना
छत्तीसगढ़ राज्य वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के कांकेर वृत्त अंतर्गत खिलाडी कोटे के अंतर्गत वनरक्षक (खेल कोटा) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से नियुक्ति राष्ट्रीय स्तर के खेलों में प्रावीण्यता प्राप्त उम्मीदवारों से किया जाना है। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में कॉलम 05 में अधोहस्ताक्षरकर्ता के पते पर पंजीकृत डाक (पावती सहित) स्पीड पोस्ट से ही भेजें जाए। कार्यालय में सीधे आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएगे। ये पद राज्य स्तर के है तथा इन पदों पर नियुक्ति/चयन की कार्यवाही गठित समिति की अनुशंसा पर संबंधित जिला/वनमंडल के सक्षम प्राधिकारी द्वारा की जावेगी, चूंकि यह भर्ती खिलाडी कोटे के अंतर्गत सम्पन्न की जा रही है। अतः खेल विद्या कबड्डी के अभ्यर्थियों के साथ खुली स्पर्धा में परीक्षण प्रतियोगिता खेल विशेषज्ञों के निर्देशन में कराई जायेगी तथा उन्ही विशेषज्ञों की अनुशंसा पर चयन क्रम निर्धारण किया जाएगा।
भर्ती नियमों में प्रावधानानुसार निर्धारित न्यूनतम शैक्षाणिक अर्हता प्रमाण-पत्र, पैदल चाल परीक्षण एवं शारीरिक नापजोख में निर्धारित मापदण्ड को पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा।
संदर्भ :- 01. अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशा. अराज.) छ.ग. रायपुर का पत्र क्रमांक/प्रशा, अराज 1/428 -2/2023/ 10978 दिनांक 18.10.2023 02. मुख्य वन संरक्षक, कांकेर वृत्त कांकेर का पत्र क्रमांक/स्था./व.र. (खेल कोटा भर्ती/1113 दिनांक 12.02.2024
विषयान्तर्गत संदर्गित पत्र क्रमांक 01 में दिये निर्देशानुसार कांकेर वृत्त अंतर्गत वनरक्षक (खेल कोटा) हेतु खेल विधा कबड्डी के लिये आबंटित 06 पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकाशित कराया जा रहा है। जिसकी छायाप्रति संलग्न कर प्रेषित है।
विभाग का नाम
कार्यालय वन मण्डल अधिकारी कांकेर (सामान्य) वन मण्डल कांकेर
Phone 07868-222006,
Fax-07868-222171, 222173
E-mail dfoknk@rediffmail.com
रिक्त पदों के नाम
वनरक्षक
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 6 पद
भर्ती / वेकेंसी के प्रकार
नियमित भर्ती
योग्यता
शैक्षाणिक, तकनीकी अर्हताओं तथा वेतनमान का विवरण::-
छ.ग. शासन वित्त विभाग के वित्त निर्देश 33/2023 के निर्देशानुसार चयनित वनरक्षकों को 03 वर्ष की परीविक्षा अवधि में नियुक्त किया जावेगा।
शैक्षाणिक अर्हताएँ:- मान्यता प्राप्त मण्डल से हायर सेकेण्डरी परीक्षा (10+2) उत्तीर्ण ।
शारीरिक अर्हताएँ:-
वनरक्षक (खेल कोटा) के पद पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी को चयन समिति द्वारा यथा विहित प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। पुरुष अभ्यर्थी के मामले में चार घंटे में 25 कि.मी. की दूरी पैदल पूर्ण करनी होगी एवं महिला अभ्यर्थी के मामले में चार घंटे में 14 कि.मी. की दूरी पैदल पूर्ण करनी होगी। उसे विहित चिकित्सीय और शारीरिक उपयुक्तता (फिटनेस) परीक्षा भी उत्तीर्ण करनी होगी
वेतनमान
वेतनमान बैंड- (19500-62000) लेवल - 4
आवेदन की अंतिम तिथि
12.03.2024
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
इच्छुक उम्मीदवारों से दिनांक 17.02.2024 से 12.03.2024 तक सांय 05.00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
नियम एवं शर्तें
1. पदों की संख्या में किसी भी समय विभाग द्वारा वर्गवार कमी या वृद्धि हो सकती है। इस भर्ती में नियुक्ति के समय किसी भी रिक्तियों के लिए चयन की प्रक्रिया की जायेगी तथा भर्ती प्रक्रिया अनुसार 25 प्रतिशत पदों की प्रतीक्षा सूची में चयनित उम्मीदवारों की भर्ती की कार्यवाही की जायेगी।
2. छ.ग.तृतीय श्रेणी हेतु वन विभाग में वन सेवा भर्ती नियम, 2012 में दिए गए न्यूनतम शैक्षाणिक अहर्ता पूर्ण को निश्चित तौर पर पूरा करना होगा।
👇👇 इस वेबसाइट का सोशल मीडिया ग्रुप 👇👇
KANKER FOREST GUARD VACANCY 2024 : कांकेर जिले के वन विभाग में वनरक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती वेकेंसी, VANRAKSHAK VACANCY IN KANKER CHHATTISGARH 2024