CG PARAMEDICAL TECHNICIAN COURSE 2024 | छत्तीसगढ़ में पैरामेडिकल टेक्निशियन कोर्स 280 सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन
पैरामेडिकल टेक्निशियन ऑनलाईन प्रवेश आवेदन सूचना :-
पैरामेडिकल टेक्निशियन एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स जो कि राज्य के चिकित्सा महाविद्यालय एवं जिला चिकित्सालय में संचालित है उक्त प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ राज्य में उपलब्ध कुल 280 सीटो में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन वेबसाईट www.cgdme.in में दिनांक 09 फरवरी 2024 दोपहर 01:00 बजे (13.00 Hrs) से दिनांक 26 फरवरी 2024 दोपहर 03:00 PM (15:00 Hrs) तक
उपलब्ध रहेगा। (यह विशुद्ध प्रशिक्षण कार्यकम है इसका निजी संस्थाओं / शास० संस्थाओं के पदों की संख्या अथवा उपलब्धता से कोई संबंध नही हैं। आप इस प्रशिक्षण की, स्वयं हेतु उपयोगिता निर्धारण कर ही, आवेदन करे, तथा प्रषिक्षण उत्तीर्ण करने के पश्चात छ०ग० पैरामेडिकल कौंसिल में पंजीयन योग्य है।)
अन्य जानकारी जैसे फीस इत्यादि के लिए ब्रोशर (Brochure) का अवलोकन वेबसाईट www.cgdme.in में करें।
काँउसिंलिग संबंधित आगामी सभी जानकारी एवं प्रकिया हेतु वेबसाईट www.cgdme.in का अवलोकन नियमित रूप से करें।
नोट :- छ०ग० मूल निवासी आवेदक की योग्यता 10 + 2 पैटर्न में बारहवी (फिजिक्स, केमेस्ट्री एवं बायोलॉजी विषय सहित अर्थात बायोलॉजी ग्रूप) कक्षा उत्तीर्ण होना आवष्यक है। अन्य योग्यता विवरणिकानुसार (Brochure) लागू होगी। इस हेतु वेबसाईट www.cgdme.in का अवलोकन करें।
सभी आबंटन आवश्यकतानुसार Online / Offline किये जायेंगे अतः समस्त जानकारी बाबत् वेबसाइट की सूचना पढ़ कर ही, आगामी कार्यवाही करें।
विभाग का नाम
NAME OF THE DEPARTMENT OF CG PARAMEDICAL TECHNICIAN TRAINING 2024
कार्यालय संचालक पैरामेडिकल कोर्स संचालनालय चिकित्सा शिक्षा, पुराना नर्सेस हॉस्टल, पुराना मंत्रालय परिसर, रायपुर (छ०ग०)
प्रशिक्षण का नाम
NAME OF VACANT POST IN CG PARAMEDICAL TECHNICIAN COURSE 2024
पैरामेडिकल तकनीशियन एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स
अवधि : एक वर्ष
रिक्त पदों की संख्या
NUMBER OF VACANCY IN CG PARAMEDICAL TECHNICIAN COURSE 2024
भर्ती / वेकेंसी के प्रकार
TYPES OF VACANCY IN CG PARAMEDICAL TECHNICIAN COURSE 2024
ट्रेनिंग
योग्यता
QUALIFICATIONS FOR CG PARAMEDICAL TECHNICIAN COURSE 2024
आवेदक द्वारा 12वीं कक्षा के अधिकतम अंक एवं प्राप्तांक तथा बायलॉजी विषय के अधिकतम अंक एवं प्राप्तांक ऑनलाईन आवेदन में अंकित किया जाना है। जिस हेतु अगले पेज में चिन्हित अंक सूची का अवलोकन करके ही, अंक भरें। इन्ही अंको के आधार पर प्रावीण्य सूची निर्मित की जायेगी।
उम्र सीमा
AGE LIMIT FOR CG PARAMEDICAL TECHNICIAN COURSE 2024
40 वर्ष
परीक्षा तिथि
EXAM DATE FOR CG PARAMEDICAL TECHNICIAN COURSE 2024
आवेदन की अंतिम तिथि
LAST DATE FOR APPLICATION OF CG PARAMEDICAL TECHNICIAN COURSE 2024
26 फरवरी 2024
आवेदन कैसे करें
HOW TO APPLY FOR CG PARAMEDICAL TECHNICIAN COURSE 2024
ऑनलाइन
ऑफलाइन
3. आवेदन प्रांरभ होने की तिथि 09 फरवरी 2024 दोपहर 01:00 PM बजे (13:00 Hrs) से अंतिम तिथि 26 फरवरी 2024 दोपहर 03:00 PM बजे (15:00 Hrs) तक । आवेदन की प्रक्रिया लैपटॉप / डेस्कटॉप से ही करे। मोबाईल का उपयोग न करें, इससे बहुत सी टैक्नीकल जटिलताये उत्पन्न होती है।
आवेदन शुल्क
APPLICATION FEES FOR CG PARAMEDICAL TECHNICIAN COURSE 2024
पूर्ववत ऑनलाईन आवेदन शुल्क श्रेणीवार रू
अनारक्षित एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु रू. 500 /- (रू. पांच सौ) अनु.जनजाति एवं अनु.जाति हेतु रू. 300 /- (रु. तीन सौ) सर्वप्रथम ऑनलाईन आवेदन हेतु उपलब्ध फ्लोचार्ट (User manual) अवलोकन कर ही, आवेदन प्रारंभ करें।
ऑनलाईन आवेदन में Preview Page में पहले अपने फार्म को जांच ले तद् उपरान्त OK बटन दबायें, संस्था चयन के पश्चात, संस्था चयन को Lock & Submit बटन दबाने पर फार्म लॉक हो जायेगा ।
Lock & Submit बटन दबाने के पश्चात् फार्म में परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा। किन्तु Edit फीस जमा कर, ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि तक परिवर्तन हो सकेंगा । यदि आवेदन शुल्क एक से अधिक पेमेंट आवेदक द्वारा किया गया है तो आवेदन की अंतिम तिथि उपरान्त eg paramedicalrefund@gmail-com में राशि सहित दिनांक का उल्लेख करते हुए, बैंक स्टेटमेंट संलग्न कर, ई-मेल करें।
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
नियम एवं शर्तें
TERM AND CONDITIONS FOR CG PARAMEDICAL TECHNICIAN COURSE 2024
ऑनलाईन आवेदन में ई-मेल एवं मोबाईल नम्बर अंकित कर, सावधानी से जांच ले चूंकि ऐडिट (Edit) चयन में भी, ये अपरिवर्तनीय है। नाम, पिता का नाम एवं अन्य आवेदन पत्र के इंद्राज 12 वी की अंक सूची के अनुसार ही भरें। अतः आवेदक उन्ही संस्थाओं एवं विषय का चयन करे जिसमें प्रवेश हेतु इच्छुक हो । आबंटन उपरान्त प्रवेश नहीं लेने पर आगामी रिक्त सीटों पर, यदि आबंटन किया जाता है तो, वे पात्र नहीं होंगे तथा प्रवेशित आवेदक द्वितीय काउंसिलिंग में अपग्रेडेशन हेतु प्रथम काउंसिलिंग आबंटन उपरान्त प्रवेश की अंतिम तिथि तक ऑनलाईन आवेदन में अपग्रेडेशन का चयन कर सकेंगे।
चयन प्रक्रिया
SELECTION PROCESS FOR CG PARAMEDICAL TECHNICIAN COURSE 2024
ऑनलाईन आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी //
यदि किसी आवेदक को अपग्रेडेशन प्राप्त होता है तो उसे अपग्रेडेशन में आबंटित विषय एवं संस्था में प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। क्योंकि अपग्रेडेशन प्रक्रिया में आवेदक को अपग्रेड कर नया विषय और संस्था आबंटित की जाती है तत्क्षण ही उसकी पूर्व में आवंटित विषय एवं संस्था को रिक्त मान कर प्राविण्यतानुसार अगले आवेदक को आबंटित कर दी जाती है। अतः अपग्रेड प्राप्त आवेदक पूर्व में आबंटित विषय और संस्था में प्रवेश स्वतः निरस्त हो जाता है।
👇 इस वेबसाइट का सोशल मीडिया ग्रुप 👇
CG PARAMEDICAL TECHNICIAN COURSE 2024 | छत्तीसगढ़ में पैरामेडिकल टेक्निशियन कोर्स 280 सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन, CHHATTISGARH PARAMEDICAL TECHNICIAN COURSE 2024