CG 12TH AND COMPUTER PASS JOBS 2024 : छत्तीसगढ़ में कंप्यूटर एवं बारहवीं पास जॉब के लिए 16 पदों की वेकेंसी
कार्यालय छत्तीसगढ़ जिला गरियाबंद कृषि सह परियोजना प्रबंधक, जलग्रहण प्रकोष्ठ सह डाटा केन्द्र (WCDC) जिला-गरियाबंद छ.ग. के द्वारा वर्ष 2021-22 अंतर्गत WDC-PMKSY-2.0 हेतु गरियाबंद जिला के विकासखण्ड देवभोग में स्वीकृत परियोजना PMKSY-WDC-2.0/01 देवभोग में 09 एवं विकासखण्ड गरियाबंद में स्वीकृत परियोजना PMKSY-WDC-2.0/02 गरियाबंद में 07 माइक्रोवाटरशेड कमेटी है। उक्त परियोजनाओं में परियोजना अवधि तक के लिए प्रत्येक माइक्रोवाटरशेड कमेटी के सचिव के पदों पर दिनांक 19.03.2024 को कार्यालयीन समय सायं 5.30 बजे तक संविदा भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते है। जिसका विस्तृत विवरण, नियम-शर्ते एवं आवेदन पत्र प्रारूप कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक जिला-गरियाबंद छ.ग. के सूचना पटल, जिला गरियाबंद के वेबसाइट www.gariaband.gov.in पर एवं रोजगार और नियोजन समाचार पत्र के आगामी अंक में देखा जा सकता है।
विभाग का नाम
PMKSY Pradhan Mantr Krishi Sinchai Yojana
कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक
WCDC जिला- गरियाबंद (छ.ग.)
रिक्त पदों के नाम
सचिव
1. न्यूनतम अर्हता 12वीं पास
2. ग्राम / ग्राम पंचायत का निवासी
3. कम्प्युटर में अनुभव को प्राथमिकता दी जावेगी।
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 16 पद
आवेदन की अंतिम तिथि
19.03.2024
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
दिनांक 19.03.2024 को कार्यालयीन समय सायं 5.30 बजे तक संविदा भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते है।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
नियम एवं शर्तें
अनुभव प्रमाणपत्र एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र
(शासकीय / अर्थशासकीय संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों के लिए) 6. रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन इत्यादि स्वप्रमाणित प्रति अनिवार्य रूप से आवेदन के साथ संलग्न किया जावे।
नियुक्ति संबंधी विस्तृत जानकारी कार्यालयीन समय पर कार्यालय उप संचालक कृषि जिला गरियाबंद छ.ग. की वेबसाईट www.gariaband.gov.in पर देखा जा सकता है।
आवेदन के साथ संलग्न समस्त दस्तावेज / अभिलेखों की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
छ.ग. आरक्षण नियम, पत्र क्रमांक एफ 13-14/2009/आ.प्र./ 1-3 रायपुर दिनांक 04/12/2012 का पालन किया गया है।
उपरोक्त विज्ञापित पदों के लिए किया जाने वाला चयन माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली में दायर एस.एल.पी. (सी) क्रमांक 19668/2022 के अंतिम आदेश के अध्याधीन होगा। (कलेक्टर सह अध्यक्ष WCDC द्वारा अनुमोदित)
-----------------------------------
CG 12TH AND COMPUTER PASS JOBS 2024 : छत्तीसगढ़ में कंप्यूटर एवं बारहवीं पास जॉब के लिए 16 पदों की वेकेंसी, 12TH PASS JOBS IN GARIYABAND CHHATTISGARH
0 Comments