Type Here to Get Search Results !

BSC NURSING ADMISSION ONLINE APPLY LINK 2024 : बीएससी नर्सिंग के 2960 रिक्त सीटों में एडमिशन के लिए आवेदन

BSC NURSING ADMISSION ONLINE APPLY LINK 2024 : बीएससी नर्सिंग के 2960 रिक्त सीटों में एडमिशन के लिए आवेदन

वर्ष 2023 बी.एस.सी. नर्सिंग (B.Sc. Nursing) पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु पुनः नया ऑनलाईन आवेदन सूचना

भारतीय उपचर्या परिषद, विभाग नई दिल्ली के पत्र कमांक F.No. 18-38/Govt./2023-INC Dated 08 FEB. 2024 के अनुसार बी.एस.सी. नर्सिंग कोर्स प्रशिक्षण में प्रवेश की अंतिम तिथि में वृद्धि कर, 29 फरवरी, 2024 (Irregular batch) निर्धारित किया गया है -

जिसके अनुक्रम में प्रदेश के शासकीय एवं निजी नर्सिंग महाविद्यालयों में संचालित बी.एस.सी. नर्सिंग (B.Sc. Nursing) पाठ्यक्रम के रिक्त सीटों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों से नया ऑनलाईन आवेदन वेबसाईट www.cgdme.in पर आमंत्रित किये जाते हैं, जिसका समय सारिणी निम्नांकित है:-


BSC NURSING ADMISSION ONLINE APPLY LINK 2024 : बीएससी नर्सिंग के 2960 रिक्त सीटों में एडमिशन के लिए आवेदन


विभाग का नाम

कार्यालय आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य भवन,
नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, नवा रायपुर अटल नगर, 
छ.ग. वेबसाईट www.egdme.in

प्रशिक्षण का नाम 

बी.एस.सी. नर्सिंग (B.Sc. Nursing) पाठ्यक्रम में प्रवेश

रिक्त सीटों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  2960 सीट 


आवेदन की अंतिम तिथि 

23/02/2024


आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन 
 
काउंसिलिंग, आबंटन एवं चयन सम्बन्धी अन्य जानकारी संचालनालय छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षा विभाग की वेबसाईट www.cgdme.in में उपलब्ध करायी जायेगी। आवेदक इस विभाग की वेबसाईट www.cgdme.in का रोज अवलोकन कर, सही जानकारी प्राप्त करें।

ऑनलाईन पंजीयन के लिए जानकारीः-

ऑनलाईन आवेदन में परिवर्तन करना चाहते है तो, परिवर्तन हेतु एडीट (Edit) शुल्क रु. 1000/- (रू. एक हजार मात्र) जमा कर, ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि तक परिवर्तन कर सकेंगे। आवेदन में Edit Option का लाभ लेने पर आपके द्वारा दिये गये ई-मेल एवं मोबाईल नं. अपरिवर्तनीय होगा।

आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00


नियम एवं शर्तें 

विषयः- चिकित्सा शिक्षा विभाग से संबंधित प्रवेश परीक्षाएँ आयोजित करने के संबंध में। (नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश परीक्षा का आयोजन)

संदर्भः- 1 आपका पत्र क्रमांक / 1784/नर्सिंग-छात्र/संचिशि/2024, दिनांक 12.02.2024

उपरोक्त विषयांतर्गत संदर्भित पत्र का कृपया अवलोकन करे। उक्त प्रकरण के संबंध आई. एन.सी. द्वारा दिनांक 06.02.2024 को बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 29.02. 2024 एवं छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम, 2019 की कंडिका कमांक 16 व 17 में उल्लेखित नियम के परिपालन में प्रवेश वर्ष 2023 में बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु परसेंटाईल की बाध्यता को शून्य हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।

2/ उक्त प्रकरण में बीएससी नर्सिंग पाठ्यकम में प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 29.02.2024 एवं छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम, 2019 की कंडिका कमांक 16 व 17 में उल्लेखित अधिकार के तहत न्यूनतम अर्हता हेतु अर्हकारी परंसेटाइल को शून्य (0) करने का निर्णय लिया गया है।

3/ संपूर्ण प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2019 एवं संशोधन 2022 तथा भारतीय उपचर्या परिषद् के निर्धारित मापदण्डों का पालन करना सुनिश्चित करें।

4/ निर्देशानुसार लेख है कि उक्त प्रकरण पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर, कृत कार्यवाही से इस विभाग को अवगत कराया जाना सुनिश्चित करें।










BSC NURSING ADMISSION ONLINE APPLY LINK 2024 : बीएससी नर्सिंग के 2960 रिक्त सीटों में एडमिशन के लिए आवेदन, BSC NURSING ONLINE APPLICATION LINK 2024

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom