Type Here to Get Search Results !

CG RASHAN CARD RENEWAL | RASHAN CARD NAVINIKARAN | छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड नवीनीकरण के सम्बन्ध में आदेश

CG RASHAN CARD RENEWAL | RASHAN CARD NAVINIKARAN | छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड नवीनीकरण के सम्बन्ध में आदेश

राशनकार्ड नवीनीकरण अभियान (25 जनवरी से 29 फरवरी 2024)

हितग्राहियों हेतु महत्वपूर्ण सूचना


हितग्राही द्वारा आवेदन की अवधि 25 जनवरी से 15 फरवरी 2024


आवेदन हेतु पात्रता का आधार राशनकार्ड में शामिल कम से कम एक सदस्य का ई-केवायसी पूर्ण हो। अत्याधिक वृद्ध तथा शारीरिक रूप से निःशक्त ऐसे हितग्राही जिनके लिए नॉमिनी नियुक्त है, उन्हे उपरोक्त प्रावधान से छूट होगी।


आवेदन की प्रकिया हितग्राही खाद्य विभाग की वेबसाईट (https://khadya.cg.nic.in/) में उपलब्ध राशनकार्ड नवीनीकरण एप्प को अपने एंड्रायड मोबाईल में डाउनलोड करें तथा निम्नानुसार 2 विकल्प के जरिए आवेदन प्रस्तुत करें -


हितग्राही द्वारा आवेदन खाद्य विभाग के एप के जरिए वर्तमान राशनकार्ड में उपलब्ध क्यूआर कोड को स्कैन कर आवेदन प्रस्तुत करें।


CG RASHAN CARD RENEWAL | RASHAN CARD NAVINIKARAN | छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड नवीनीकरण के सम्बन्ध में आदेश



अन्य - आपके राशनकार्ड में शामिल सभी सदस्यों के ई-केवायसी का कार्य तथा मोबाईल नंबर दर्ज कराने का कार्य 29 फरवरी 2024 तक पूर्ण करावें।



छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नवीनीकरण विभाग का नाम

NAME OF THE DEPARTMENT OF CG CHHATTISGARH RASHAN CARD RENEWAL
छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग 


नियम एवं शर्तें 

TERM AND CONDITIONS FOR ..............

उचित मूल्य दुकान स्तर पर आवेदन उचित मूल्य दुकान संचालक के टैबलेट / मोबाईल में इंस्टाल विभागीय एप्प के जरिए क्यूआर कोड स्कैन कराकर अथवा अपना राशनकार्ड नंबर तथा मोबाईल नंबर दर्ज कराकर आवेदन प्रस्तुत करें। ऑफलाईन मोड पर इलेक्ट्रॉनिक आवेदन प्रस्तुत करने के साथ-साथ संचालक खाद्य द्वारा आवेदक द्वारा लिखित आवेदन भी उचित मूल्य दुकान में जमा करना होगा।


राशनकार्ड का प्रदाय नवीनीकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत करने के 30 दिवस के भीतर आपकी ग्राम पंचायत/नगरीय निकाय के माध्यम से सामान्य (एपीएल) कार्ड को छोड़कर शेष सभी कार्ड निःशुल्क प्रदाय किया जावेगा। सामान्य (एपीएल) कार्ड हेतु 10 रूपये की राशि निर्धारित है। नया राशनकार्ड प्राप्त करते समय वर्तमान में हितग्राही के पास उपलब्ध पुराना राशनकार्ड समर्पित किया जावेगा।









CG RASHAN CARD RENEWAL | RASHAN CARD NAVINIKARAN | छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड नवीनीकरण के सम्बन्ध में आदेश, CHHATTISGARH RASHAN CARD RENEWAL LINK 2024

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom