Type Here to Get Search Results !

UPSC FREE COACHING 2024 | संघ लोक सेवा आयोग में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग, 12 हजार रूपये दिए जायेंगे

UPSC FREE COACHING 2024 | संघ लोक सेवा आयोग में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग, 12 हजार रूपये दिए जायेंगे

राजीव युवा उत्थान योजना वर्ष 2019 अंतर्गत देश की राजधानी दिल्ली में स्थित ट्रायबल यूथ हॉस्टल में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों से ड्रापर / रिपीटर बैच हेतु आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। अभ्यर्थी दिनांक 15.01.2024 तक अपना आवेदन अधोहस्ताक्षरकर्ता के कार्यालय में कार्यालयीन समय में आवेदन जमा कर सकते है। योजना की विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र विभाग के वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in पर उपलब्ध है। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

राजीव युवा उत्थान योजना वर्ष 2019 अंतर्गत ट्रायबल यूथ हॉस्टल, द्वारका, नई दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु ड्रापर/रिपीटर बैच के विद्यार्थियों हेतु अनुदेश

राजीव युवा उत्थान योजना वर्ष 2019 अंतर्गत देश की राजधानी दिल्ली में स्थित ट्रायबल यूथ हॉस्टल में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों से ड्रापर / रिपीटर बैच हेतु आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है।


UPSC FREE COACHING 2024 | संघ लोक सेवा आयोग में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग, 12 हजार रूपये दिए जायेगे


विभाग का नाम

Name of The Department of UPSC CIVIL SERVICE FREE COACHING 2024

कार्यालय आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास 
ब्लाक-डी, भू-तल, इन्द्रावती भवन, 
नवा रायपुर अटल नगर छत्तीसगढ़

Phone No. 0771-2263708, 
Fax No.-2262558, 
www. tribal.cg.gov.in, 
Email- ctd.cg@nic.in. 

सरकारी योजना का नाम 

Name of Vacant Post in CIVIL SERVICE FREE COACHING 2024
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु कोचिंग 


रिक्त पदों की संख्या 

Number of Vacancy in UPSC FREE COACHING 2024

सीट्स का आरक्षण :-  15 सीट 

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु दिल्ली स्थित ट्रायबल यूथ हॉस्टल में ड्रापर/रिपीटर हेतु सीटों का निर्धारण निम्नानुसार होगा :- कुल सीट 15 (अनुसूचित जनजाति-08, अनुसूचित जाति-05, अन्य पिछड़ा वर्ग-02)


भर्ती / वेकेंसी के प्रकार 

Types of Vacancy in UPSC FREE COACHING 2024
कोचिंग 


योग्यता 

Qualifications for CIVIL SERVICE UPSC FREE COACHING 2024
1. आवश्यक अर्हता :-

1. अभ्यर्थी को छत्तीसगढ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।

2. अभ्यर्थी छत्तीसगढ राज्य हेतु शासन द्वारा मान्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के स्थाई जाति प्रमाण पत्र धारक हो।

3. अभ्यर्थी पूर्व में ट्रायबल यूथ हॉस्टल, द्वारका, नई दिल्ली का छात्र रहा हो (संबंधित दस्तावेज संलग्न करें)।

4. अभ्यर्थी जिन्होंने विगत यू.पी.एस.सी. द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की हो (संबंधित दस्तावेज संलग्न करें)।


वेतनमान 

Salary Details for UPSC FREE COACHING 2024
सुविधाएं :-
ड्रापर/रिपीटर बैच के अभ्यर्थियों को योजना के अंतर्गत निम्नानुसार सुविधाएं विभाग द्वारा 10 माह हेतु दी जायेगी :-

विवरण
भोजन एवं परिवहन सुविधा (10 माह हेतु)

राशि
12,000 प्रतिमाह (राशि का भुगतान मासिक आधार पर किया जायेगा)

प्रति अभ्यर्थी व्यय (10 माह हेतु)
1,20,000

अभ्यर्थियों को ट्रायबल यूथ हॉस्टल में आवासीय व्यवस्था प्रदान की जायेगी। यदि ड्रापर/रिपीटर बैच का अभ्यर्थी पुनः प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहता है, तो कोचिंग शुल्क की प्रतिपूर्ति अभ्यर्थी को स्वयं द्वारा वहन करना होगा।



आवेदन की अंतिम तिथि 

Last Date For Appliction of UPSC FREE COACHING 2024

15.01.2024

आवेदन कैसे करें 

How To Apply For UPSC FREE COACHING 2024

ऑफलाइन 
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 15.01.2024 समय सायं 05:00 बजे तक

आवेदन जमा करने का स्थान :-

आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, ब्लाक-डी, भू-तल, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर (छ.ग.)।

आवेदक आवेदन उक्त स्थान पर स्वतः उपस्थित होकर जमा कर सकते है अथवा उक्त पते पर रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते है। आवेदन जमा करने की निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

आवेदन शुल्क 

Application Fees For UPSC FREE COACHING 2024

अनारक्षित  - 00 
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक   00



चयन प्रक्रिया

Selection Process For UPSC FREE COACHING 2024

ड्रापर/रिपीटर अभ्यर्थियों का चयन संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा के विगत परीक्षा परिणाम के आधार पर आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास के द्वारा परीक्षण उपरांत किया जाएगा। निर्धारित लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर न्यूनतम आयु के आधार पर चयन किया जाएगा।







UPSC FREE COACHING 2024 | संघ लोक सेवा आयोग में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग, 12 हजार रूपये दिए जायेगे, UPSC COACHING 2024 APPLY

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom