Type Here to Get Search Results !

Chhattisgarh Free Software Coding Training 2024 | छत्तीसगढ़ में निशुल्क सॉफ्टवेयर कोडिंग प्रशिक्षण के लिए 50 पदों पर भर्ती

Chhattisgarh Free Software Coding Training 2024 | छत्तीसगढ़ में निशुल्क सॉफ्टवेयर कोडिंग प्रशिक्षण के लिए 50 पदों पर भर्ती

नवगुरूकुल फाउंडेशन फॉर सोशल वेलफेयर (एनजीओ) 354, सेक्टर 47, गुड़गांव के माध्यम से जिले के 10वीं पास युवतियों एवं किसी भी स्ट्रीम (विज्ञान, कला, वाणिज्य, आदि) के छात्राओं का आवासीय सॉफ्टवेयर प्रोग्राम में प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षणार्थियों का मोबिलाईजेशन किया जाना है। यह कोर्स कुल 18 महीने का आवासीय (पूर्णतः निःशुल्क) प्रशिक्षण है जो कि नवगुरूकुल कैम्पस रायपुर (योग आयोग भवन) में संचालित किया जावेगा


Chhattisgarh Free Software Coding Training 2024 | छत्तीसगढ़ में निशुल्क सॉफ्टवेयर कोडिंग प्रशिक्षण के लिए 50 पदों पर भर्ती



उपरोक्तानुसार इस कोर्स हेतु जिले के 50 युवतियों को निःशुल्क सॉफ्टवेयर कोडिंग का प्रशिक्षण प्रदाय किया जाना है एवं प्रशिक्षण कोर्स पूर्ण होने के उपरांत नियोजन के अवसर नवगुरूकुल फाउंडेशन फॉर सोशल वेलफेयर (एनजीओ) के द्वारा उपलब्ध कराया जावेगा। जिला शहरी सार्वजनिक सर्विस सोसायटी एवं नवगुरूकुल फॉउंडेशन एवं वेलफेयर सोसायटी द्वारा पात्र इच्छुक हितग्राहियों की सूची चाही गई है। जिसमें कोर्स की विशेषता - 

1. कोर्स कम्पलीट होने के पश्चात नियोजन के अवसर नवगुरूकुल फाउंडेशन फॉर सोशल वेलफेयर (एनजीओ) के द्वारा उपलब्ध कराया जावेगा।

2. प्रशिक्षण की अवधि में प्रशिक्षणार्थियों हेतु रहने, खाने, वाई-फाई, और लैपटॉप की निःशुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराई जावेगी

3. प्रशिक्षण में आधुनिक सॉफ्टवेयर स्किल जैसे वेब साइट डेवलपमेंट, एंड्रॉयड & IOS app डेवलपर्स, AI. ML का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जावेगा। 4. Interpersonal स्किल, इंग्लिश कम्यूनिकेशन स्किल और Leadership स्किल का भी प्रशिक्षण दिया जावेगा।


Name of The Department of Chhattisgarh Free Software Coding Training 2024


कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण, लाईवलीहुड कॉलेज परिसर, 
प्रथम तल कक्ष क्र. 10, 
जिला-धमतरी 
E-mail:- dhamtari.cssda@gmail.com 
PH.NO. 07722-232504

Name of Vacant Post in Chhattisgarh Free Software Coding Training 2024

सॉफ्टवेयर कोडिंग प्रशिक्षण 

Number of Vacancy in Chhattisgarh Free Software Coding Training 2024

कुल पदों की संख्या  -  50 
केवल लड़कियों के लिए 


Types of Vacancy in Chhattisgarh Free Software Coding Training 2024

ट्रेनिंग 

Qualifications for Chhattisgarh Free Software Coding Training 2024

यह प्रोग्राम क्या है?

18 महीने का आवासीय (पूर्णतः निःशुल्क) सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग प्रोग्राम

✓ IITian द्वारा बनाया गया पाठ्यक्रम

✓ पारंपरिक शिक्षा प्रणाली के विपरित

✓ स्टूडेंट फ्रेंडली शिक्षको के साथ

पूर्णतः निःशुल्क सर्वसुविधाओं से युक्त आवासीय परिसर

कोर्स पूरा करने के बाद 100% Amazon, Accenture, Natwest, AppScrip, Macquarie जैसी MNCs में सॉफ्टवेयर इंजीनियर जॉब की गारंटी

सॉफ़्टवेयर इंजीनियरिंग, फाइनेंस, मैनेजमेंट, डिजाइनिंग प्रोग्राम के साथ English Communication और Leadership भी सिखाई जाएगी

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता -

• 10 वी पास

• किसी भी स्ट्रीम (विज्ञान, कला, वाणिज्य आदि) के छात्र आवेदन कर सकते हैं 
• स्नातक विद्यार्थियों (BA/BSC/BCA/BTECH) को सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स पूरा करने में उनकी पुरानी शैक्षणिक ज्ञान काफी मदद करेगी


Age Limit for Chhattisgarh Free Software Coding Training 2024

17 से अधिक 
 


Last Date For Appliction of Chhattisgarh Free Software Coding Training 2024

19.12.2023

How To Apply For Chhattisgarh Free Software Coding Training 2024

ऑनलाइन 
ऑफलाइन 
अतः जिले के सभी इच्छुक बेरोजगारी भत्ता धारी उम्मीदवार, न्यूनतम 10वी पास युवतियां एवं किसी भी स्ट्रीम (विज्ञान, कला, वाणिज्य, आईटीआई, पॉलीटेक्निक आदि) की इच्छुक छात्राएं जिनकी उम्र 17 वर्ष एवं उससे अधिक हो इस कोर्स में प्रशिक्षण हेतु आवेदन कर सकते है। आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज- बायोडाटा, 2 पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड10वी की अंकसूची एवं वर्तमान में अध्ययनरत कोर्स का प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ दिनांक 13.12.2023 से 19.12.2023 तक जिला कौशल विकास प्राधिकरण, प्रथम तल कक्ष क्र. 10जिला परियोजना आजीविका महाविद्यालय धमतरी में प्रस्तुत कर सकते है। अधिक से अधिक जानकारी हेतु मो.नंबर- 8516032060 एवं 7067093388 में संपर्क करें।

Application Fees For Chhattisgarh Free Software Coding Training 2024

निःशुल्क 

Terms And Conditions For Chhattisgarh Free Software Coding Training 2024


18 महीने का आवासीय (पूर्णतः निःशुल्क) सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग प्रोग्राम

• क्या आप भी किसी बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी (MNC) में लाखों का पैकेज कमाना चाहते है?

• क्या आप भी हार्वर्ड, IIT, IIM, BITS जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के भूतपूर्व छात्रों से व्यक्तिगत मार्गदर्शन चाहते हैं?

• क्या आप भी 10वीं/12वीं के बाद पढ़ाई बीच में छोड़ चुके हैं लेकिन आज भी वो बड़ा सपना और जुनून बरकरार है?

• क्या आप उन युवाओं में से तो नहीं जिन्होंने पारंपरिक कॉलेज की शिक्षा प्राप्त कर ली है किन्तु आपको अपर्याप्त कौशल की वज़ह से बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है?

अगर आपका उत्तर इनमें से किसी एक में भी हाँ है तो आपके लिए आपके जिले में जिला प्रशासन और नवगुरुकुल मिलकर ला रहे हैं एक आवासीय सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग प्रोग्राम !

नवगुरुकुल की कुछ भूतपूर्व छात्र...

यह सभी अब अपनी job में 5 लाख प्रति वर्ष से अधिक कमा रहें हैं










Chhattisgarh Free Software Coding Training 2024 | छत्तीसगढ़ में निशुल्क सॉफ्टवेयर कोडिंग प्रशिक्षण के लिए 50 पदों पर भर्ती, Free Software Course in Cg

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom