Ticker

6/recent/ticker-posts

CG Raipur Ayurved Hospital Vacancy 2024 | छत्तीसगढ़ जिला रायपुर के आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन

CG Raipur Ayurved Hospital Vacancy 2024 | छत्तीसगढ़ जिला रायपुर के आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन

विषय :- शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, रायपुर (छ.ग.) में पेरिफेरल फार्मेकोविजिलेंस सेंटर के अंतर्गत जूनियर रिसर्च फेलो 01 पद (संविदा) 01 वर्ष के लिये भर्ती हेतु भर्ती सूचना प्रकाशित करने के संबंध में।

उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन है कि शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, रायपुर (छ.ग.) में पेरिफेरल फार्मेकोविजिलेंस सेंटर के अंतर्गत जूनियर रिसर्च फेलो 01 पद (संविदा) 01 वर्ष के लिये भर्ती हेतु भर्ती सूचना का प्रारूप संलग्न प्रपत्रानुसार प्रकाशन कृपया रायपुर क्षेत्रीय के 01 (एक) एवं राज्य स्तरीय 01 (एक) दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित कराने का कष्ट करेंगे।


CG Raipur Ayurved Hospital Vacancy 2024 | छत्तीसगढ़ जिला रायपुर के आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन


विभाग का नाम

कार्यालय प्राचार्य, श्री नारायण प्रसाद अवस्थी 
शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, 
जी.ई. रोड रायपुर (छत्तीसगढ़) 492010

Web site-www.gacraipureg.in

E-mail- ayurvediccollege@gmail.co


रिक्त पदों के नाम 

Junior Research Fellow (संविदा)

रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  1 


भर्ती / वेकेंसी के प्रकार 

संविदा 


योग्यता 

 ऐसे अभ्यर्थी जिनके पास भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग, नई दिल्ली (NCISM) द्वारा किसी मान्यता प्राप्त संस्था से आयुर्वेद में स्नातक उपाधि एवं छत्तीसगढ़ आयुर्वेदिक तथा यूनानी चिकित्सा पद्धति एवं प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड, रायपुर में स्थायी पंजीयन होगा, केवल वे ही अभ्यर्थी पात्र होंगे।



उम्र सीमा 

40 वर्ष 


आवेदन की अंतिम तिथि 

12.01.2024


आवेदन कैसे करें

ऑफलाइन 
इस कार्यालय में वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि 12.01.2024 निर्धारित है।
Junior Research Fellow (संविदा) के पद का विवरण, आवेदन पत्र का प्रारूप, शैक्षणिक योग्यता, भर्ती सम्बन्धी दिशा-निर्देश, वेतनमान एवं अन्य शर्ते महाविद्यालय के वेबसाईट www.gacraipurcg.in में अपलोड की गयी हैं, साथ ही महाविद्यालय के सूचना पटल पर भी देखी जा सकती हैं। समस्त योग्यताधारी अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में स्वप्रमाणित वांछित दस्तावेजों के साथ दिनांक 12.01.2024 सुबह 10:00 बजे तक कार्यालय, प्राचार्य, शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, जी.ई. रोड, रायपुर (छ.ग.) में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00


नियम एवं शर्तें 

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) के पत्र क्रमांक F.No.Z-50/30/2022- AITA/293 Dated: 20 April 2023 सेंट्रल सेक्टर स्कीम "AOGUSY" आयुष औषधि गुणवत्ता एवं उत्पादन संवर्धन योजना के तहत Junior Research Fellow (संविदा) हेतु स्वीकृत 01 पद पर भर्ती की कार्यवाही किया जाना है। कार्यालय प्राचार्य, शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, रायपुर (छ.ग.) में स्वीकृत 01 पद Junior Research Fellow (संविदा) में 01 वर्ष के लिये भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाना है। नियुक्त उम्मीदवार राष्ट्रीय फार्मेकोविजिलेंस, इंटरमीडियरी फार्मेकोविजिलेंस सेंटर, पेरिफेरल फार्मेकोविजिलेंस सेंटर से सम्बन्धित गतिविधियों के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने कार्यों को संपादित करेंगे।









CG Raipur Ayurved Hospital Vacancy 2024 | छत्तीसगढ़ जिला रायपुर के आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन, Raipur Sanvida Jobs Bharti
Reactions

Post a Comment

0 Comments